पेट्रोल-डीजल लेने पर पर ऐसे पाएं 10 प्रतिशत कैशबैक, आपके पास होने चाहिए ये कार्ड
Cashback on petrol diesel: रुपे कार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, हर रोज लकी ड्रॉ के जरिये 25 विजेताओं का चुनाव किया जाएगा जिन्हें 10000 रुपये का फायदा मिलेगा.
Cashback on petrol diesel: अगर आपके पास गाड़ी है तो जाहिर है आप पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) खरीदने पेट्रोल पंप पर जाते हैं. आप वहां तय दाम पर खरीदारी करते हैं. लेकिन अगर आप पीएनबी (PNB) के कस्टमर हैं और रुपे कार्ड (Rupay Card) इस्तेमाल करते हैं तो आप इंडियन ऑयल (indian oil) के पंप पर पेट्रोल और डीजल खरीदने पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते हैं. इस ऑफर में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड (debit card and credit card) से पेट्रोल और डीजल की खरीदारी पर 10 प्रतिशत कैशबैक (cashaback) दे रहा है. यह ऑफर 15 जनवरी 2020 तक वैलिड है. इसमें 15 जनवरी को रात 12 बजे के बाद किसी भी एंट्री वैलिड नहीं होगी.
पंजाब नेशनल बैंक के इस ऑफर में ऑफर पीरियड में 50 रुपये कैशबैक के पांच ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं. यानी अधिकतम 250 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं. रुपे कार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, हर रोज लकी ड्रॉ के जरिये 25 विजेताओं का चुनाव किया जाएगा जिन्हें 10000 रुपये का फायदा मिलेगा. साथ ही एक्स्ट्रा रिवॉर्ड के तौर पर 25 रुपये एनरोलमेंट बोनस भी मिलेगा. यह ऑफर सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र के भारतीयों के लिए है, जो सिर्फ भारत में रहते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस ऑफर में कस्टमर को इंडियन ऑयल के पंप पर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से तेल खरीदने पर ही कैशबैक मिलेगा. कार्ड से खरीदारी करने वाले कस्टमर को चार्ज स्लिप पर छपे छह अंकों के Approval / Auth-Code को राशि के साथ उसी दिन 9594925848 पर एसएमएस करना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपने 1200.50 रुपये का तेल खरीदा तो एसएमएस में अमाउंट डिटेल 1200.50 या 1201 देना होगा. मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें <AUTH/APPR CODE> स्पेस <AMOUNT> और इसे 9594925848 नंबर पर भेज दें. ऑफर के दौरान एक कार्ड से अधिकतम 250 रुपये तक ही कैशबैक लिया जा सकता है.