National Cyber Crime Reporting Portal: डिजिटल जमाने ने एक आम आदमी के जीवन को काफी प्रभावित किया है. पहले के मुकाबले हमारी मौजूदा जिंदगी काफी बदल चुकी है. आज इस डिजिटल टाइम में हमारे ज्यादातर काम कहीं भी और कभी भी पूरे हो जाते हैं. अब हमें अपने जरूरी कामों के लिए न तो बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं और न ही आधार से जुड़े कामों के लिए हमें आधार सेवा केंद्र में जाकर लाइन लगानी पड़ती है. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जब इस डिजिटल दुनिया में हम सभी डिजिटल होते जा रहे हैं तो ठगों ने भी अपना तरीका बदल लिया है और डिजिटल ठगी यानी साइबर क्राइम शुरू कर दिया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पीएनबी (Punjab National Bank) ने साइबर क्राइम को लेकर अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराने के लिए जरूरी प्लेटफॉर्म्स की जानकारी दी है, जहां आप साइबर क्राइम के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

सुविधाओं के साथ-साथ दुविधाओं की भी वजह बन रही ये डिजिटल दुनिया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारे देश में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. दरअसल, इस डिजिटल दुनिया ने हमें तरह-तरह की सुविधाओं के साथ-साथ कई तरह की दुविधाओं से भी रूबरू कराया है. हालांकि, इस डिजिटल जमाने का हम कितना फायदा और कितना नुकसान उठाएंगे, ये हमारे ऊपर ही निर्भर करता है. भारत सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक और देश के रिजर्व बैंक से लेकर तमाम दूसरे बैंकों तक, सभी हमें साइबर क्राइम से बचने के तौर-तरीके बताते रहते हैं. लेकिन अफसोस, इसके बावजूद कई लोग इस डिजिटल जमाने के ठगों के शिकार बन ही जाते हैं.

साइबर क्राइम का शिकार होने पर ऐसे दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

इंटरनेट के जरिए किसी को फॉलो करना, किसी के प्राइवेट डेटा की चोरी करना, किसी के प्राइवेट डेटा को बिना पूछे इस्तेमाल करना, किसी के प्राइवेट डेटा के साथ बिना पूछे छेड़खानी करना, अश्लीलता, फ्रॉड आदि शामिल हैं. पीएनबी ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए कहा कि अगर आप किसी भी तरह के साइबर क्राइम का शिकार होते हैं तो आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल http://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.