PNB One Facility: डेबिट कार्ड ले जाने का झंझट खत्म! बिना कार्ड एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे- जानिए कैसे
PNB One App Facility: एटीएम से कैश निकालना हो तो डेबिट कार्ड की जरूरत आपको पड़ती है. लेकिन अगर आप डेबिट कार्ड लाना भूल जाते हैं तब आप क्या करेंगे? अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए ये काम अब बेहद आसान हो जाएगा. जानिए कैसे..
डेबिट कार्ड हर जगह लेकर जाना एक झंझट का काम हो सकता है. कई बार ऐसा भी होता है जब हम कार्ड ले जाना भूल जाते हैं और हमें कैश निकालने की जरूरत होती है. लेकिन कार्ड मौजूद न होने पर आप ऐसा नहीं कर पाते. लेकिन अब अगर आप पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक हैं तो आपके लिए ये बेहद आसान हो जाएगा. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नई कार्डलेस सुविधा पेश की है. अब आपको एटीएम से पैसा निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. पब्लिक सेक्टर का बैंक पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधाएं पेश करता है. इसी कड़ी में PNB द्वारा अब PNB One की शुरुआत की गई है.
क्या है PNB One
PNB One पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए पेश किया गया एक मोबाइल ऐप है जिसके जरिए ग्राहक अब बिना डेबिट कार्ड यूज करे भी एटीएम से कैश निकाल पाएंगे. इसके अलावा भी ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सुविधाओं का फायदा मिलेगा.
Withdrawing cash from ATM without Debit Card
— Punjab National Bank (@pnbindia) July 24, 2022
is indeed possible. Learn how you can say
goodbye to your banking worries with our
YouTube channel @pnbindia:https://t.co/zejb3oRoN4#PNBOne #Mobile #Application #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/D0v7NlLj07
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ये जानकारी शेयर की है. PNB ने बताया कि अब ग्राहक बिना किसी झंझट के बैंक एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे. आपको इसके लिए डेबिट कार्ड भी यूज करने की जरूरत नहीं है. बैंकिंग से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान अब सिर्फ एक क्लिक पर मिल सकेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे मिलेगी कार्डलेस सुविधा
इसके लिए आपको पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करना होगा. यहां आप डेबिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक कर cardless cash withdrawal पर क्लिक करना होगा. यहां आप डिटेल फिल कर नजदीकी पीएनबी एटीएम विजिट कर cardless cash withdrawal का ऑप्शन चुन कर प्रोसेस आगे बढ़ा सकते हैं. आपको अमाउंट अपने फोन में ऐप के जरिए सिलेक्ट करना होगा.
04:41 PM IST