PNB FD Rates: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने सीनियर सीटिजन कस्टमर्स को खास तोहफा दिया है. बैंक के 80 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.80 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है. आमतौर पर सभी बैंक अपने 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को एफडी पर मिलने वाले आम ब्याज पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देता है. लेकिन पंजाब नेशनल अपने सुपर सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.80 अधिक ब्याज दे रहा है.आइए जानते है लेटेस्ट एफडी रेट्स.

सीनियर सिटीजन को 0.80 फीसदी अधिक ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी कराने की सुविधा देती है, जहां उन्हें 3 फीसदी से लेकर 6.10 फीसदी तक ब्याज मिलता है. सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 3.50 फीसदी से लेकर 6.60 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से अधिक उम्र) के लिए 3.80 फीसदी से लेकर 6.90 फीसदी तक है.

पीएनबी एफडी रेट्स

पंजाब नेशनल बैंक (pnb) अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 45 दिन तक के एफडी पर 3 फीसदी तक ब्याज देता है. 46 दिन से लेकर 90 दिन पर 3.25 फीसदी, 91 दिन से लेकर 179 दिन पर 4 फीसदी और 180 दिन से लेकर 1 साल से कम तक के एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज देता है. 

पीएनबी 1 साल से लेकर 404 दिन तक के एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज, 405 दिन वाले एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज और 406 दिन से लेकर 2 साल तक के एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज देता है. 2 साल से 3 साल वाले एफडी पर 5.60 फीसदी, 3 से 5 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.65 फीसदी ब्याज देता है.