क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास अक्सर फोन आते रहते होंगे कि फलां बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा लें. लेकिन डेबिट यानी एटीएम कार्ड तभी बनता है जब आपका किसी बैंक में खाता हो. लेकिन पंजाब नेशनल बैंक अब बिना खाते के भी डेबिट कार्ड बहनाने की सुविधा दे रहा है. यह कार्ड प्रीपेड कार्ड होगा. यानी पहले रिचार्ज करो फिर इस्तेमाल करो. इसके लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है. पीएनबी ने इस प्रीपेड कार्ड को 'सुविधा कार्ड' नाम दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुविधा कार्ड की खासियत यह है कि इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल कर पाएंगे. यानी इसमें उतने ही पैसे रहेंगे, जितना आप चाहते हैं. 

सुविधा कार्ड

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, सुविधा कार्ड एक तरह का प्रीपेड कार्ड है. इसे न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 50,000 रुपये तक रिचार्ज करा सकते हैं. सुविधा कार्ड की वैधता तीन वर्ष के लिए होगी. इस प्रीपेड कार्ड को बनवाने के लिए पीएनबी में केवाईसी करानी होगी. केवाईसी कराने के बाद कुछ जरूरी कार्रवाई के बाद बैंक आपके नाम से यह सुविधा कार्ड जारी कर देगा. 

प्रीपेड ATM कार्ड

पंजाब नेशनल बैंक का सुविधा कार्ड प्रीपेड एटीएम कार्ड है. इसमें अपनी सुविधा के अनुसार पैसा जमा कर सकते हैं. जिस तरह आप आप अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करवाते हैं उसी तरह यह कार्ड रिचार्ज होगा.

सुविधा कार्ड अन्य डेबिड या क्रेडिट कार्ड की तरह बाजार में मान्य होगा. किसी भी स्वैप मशीन में कार्ड स्वैप कर आप शॉपिंग कर सकते हैं या फिर अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं. टूर पर रहने वाले लोगों के लिए यह कार्ड बहुत ही सुविधाजनक है.