PNB interest rates hike: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने रेपो समेत बाह्य मानक दर आधारित ब्याज दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है. पीएनबी (PNB) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मौजूदा ग्राहकों के लिए 1 जून, 2022 से रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है. नए ग्राहकों के लिए संशोधित आरएलएलआर 7 मई, 2022 से प्रभावी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोन लेना होगा महंगा

खबर के मुताबिक, इससे पहले, रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में बढ़ोतरी के बाद आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो आधारित ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी. पीएनबी (PNB interest rates hike) के इस फैसले से अब आम लोगों को होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाएगा. बता दें, आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद बैंकों में ब्याज दर की बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आने वाले दिनों में कई और बैंक अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं.

टर्म डिपोजिट पर ब्याज बढ़ाया

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अलग-अलग अवधि की मियादी जमा (PNB Term Deposits interest rates) पर भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. पंजाब नेशनल बैंक ने सलेक्टेड बकेट में सावधि जमा पर ब्याज दरों में 60 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई दर 7 मई से लागू है. अगर आप 2 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का टर्म डिपोजिट कराते हैं तो 7 दिनों से 14 दिनों के लिए ब्याज दर को 2.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसी तरह, अगर आप एक साल के लिए डिपोजिट कराते हैं तो 3.50 प्रतिशत की जगह अब 4.00 प्रतिशत कर दिया गया है. अगर आप 2 करोड़ रुपये से कम की राशि जमा करते हैं तो 7 दिनों से 14 दिनों के टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर 2.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.00 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, 1 साल के डिपोजिट पर ब्याज दर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.10 प्रतिशत किया गया है.