PNB Hikes MCLR: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी. बजट (Budget 2023) से पहले देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है. पीएनबी ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10% की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई दरें 1 फरवरी 2023 से लागू होंगी. MCLR के बढ़ने का असर सीधे आपके कर्ज पर पड़ेगा, जिससे आपकी EMI बढ़ जाएगी.

क्या है PNB की नई MCLR Rate

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएनबी के मुताबिक, बैंक ने ओवरनाइट MCLR को 7.80% से बढ़ाकर 7.90%  कर दिया है. एक महीने वाली MCLR के लिए 8%, 3 महीने के लिए 8.10% और 6 महीने के MCLR के लिए 8.30% रेट फिक्स की गई है. बैंक अपने ग्राहकों के लिए 1 साल वाले MCLR पर 8.40% और तीन साल वाले एमसीएलआर 8.70% फिक्स की है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खबर! तैयार हुई मखाने की नई प्रजाति, 40 डिग्री गर्मी में भी होगा बंपर उत्पादन, होगी मोटी कमाई

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फार्मा कंपनी Cipla के ठिकानों की छानबीन की, टैक्स चोरी मामले में हुई कार्रवाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें