PNB FD Rates: एक हफ्ते में दूसरी बार बैंक ने दी कस्टमर्स को गुड न्यूज, बढ़ा दी ब्याज दरें, यहां जानें लेटेस्ट रेट
PNB FD Rates: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक हफ्ते में लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में इजाफा किया है. देखिए क्या है बैंक की लेटेस्ट ब्याज दरें.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
PNB FD Rates: देश के बड़े सरकारी बैंक Punjab National Bank ने एक हफ्ते में लगातार दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाले FD पर ब्याज दरों में को बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह नई ब्याज दरें 26 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी. बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है. दिवाली के बीच PNB ने एक हफ्ते के अंदर लगातार दूसरी बार एफडी की दरों में इजाफा किया है.
बैंकी की लेटेस्ट ब्याज दरें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर करती है. इसमें कस्टमर्स को 3.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज देती है. इसमें कस्टमर्स को सबसे ज्यादा ब्याज 600 दिन वाले एफडी पर सबसे अधिक ब्याज मिलता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 45 दिन वाले एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज मिलता है. 46 दिन से लेकर 179 दिन वाले एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज और 180 दिन से लेकर 1 साल से कम वाले एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है. कस्टमर्स के लिए 1 साल से लेकर 2 साल वाले एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज मिलता है.
वहीं बैंक अपने कस्टमर्स को 2 साल से लेकर 3 साल वाले एफडी पर 6.25 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल वाले एफडी पर अब 6.10 फीसदी ब्याज मिलता है. पीएनबी अपने कस्टमर्स को 600 दिन वाले एफडी पर सबसे अधिक 7 फीसदी ब्याज देता है.
सीनियर सिटीजन को मिलता है अधिक ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक (PNB FD Rate) अपने सीनियर सिटीजन (60 साल से अधिक उम्र वाले) कस्टमर्स को एफडी पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी का अतिरिक्त फायदा देता है. वहीं बैंक अपने सुपर सीनियर सिटीजन यानी कि 80 साल से अधि उम्र वाले कस्टमर्स को एफडी पर 0.80 फीसदी अधिक ब्याज देता है.
पिछले हफ्ते ही किया था ब्याज दरों में इजाफा
बता दें कि पीएनबी ने इससे पहले 19 अक्टूबर को ही अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया था. वहीं प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने भी अपने ब्याज दरों में इजाफा किया है.
11:59 AM IST