PNB के डेबिट क्रेडिट कार्ड पर फ्लाइट होटल होटल बुकिंग पर 25% तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर में क्या है खास
PNB debit card credit card offer: आपको ट्रैवल पोर्टल क्लियरट्रिप (Cleartrip) पर फ्लाइट या होटल की बुकिंग करनी होगी. यह ऑफर पीएनबी के सभी डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर लागू है.
PNB debit card credit card offer: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कस्टमर्स के लिए शानदार मौका है. अगर आप बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए स्पेशल ऑफर है. इन कार्ड के जरिये फ्लाइट और होटल बुकिंग पर आपको 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा.हां, इसके लिए आपको ट्रैवल पोर्टल क्लियरट्रिप (Cleartrip) पर फ्लाइट या होटल की बुकिंग (Flight booking) करनी होगी. यह ऑफर पीएनबी के सभी डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर लागू है.
कब होगा वैलिड
कस्टमर इस बात को जरूर नोट कर लें कि इस ऑफर के तहत बुकिंग सिर्फ बुधवार को ही वैलिड होगा. साथ ही आप चाहें तो वर्चुअल डेबिट कार्ड से भी इस ऑफर के तहत बुकिंग कर सकते हैं. वर्चुअल कार्ड जेनरेट करने के लिए आपको PNB One ऐप डाउनलोड करना होगा. यह ऑफर सभी कैटेगरी के लिए प्रति यूजर और प्रति सप्ताह वैलिड है. ऑफर के तहत मैक्सिमम 2000 रुपये से लेकर 7500 रुपये तक का ऑफ मिलेगा.
किसमें कितना मिलेगा ऑफ
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और क्लियरट्रिप के इस ऑफर के तहत आपको फ्लाइट की बुकिंग पर फ्लैट 15 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा. इसी तरह, अगर आप होटल रूम की बुकिंग करते हैं तो उसपर फ्लैट 25 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा. यह ऑफर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही फ्लाइट पर लागू है. ध्यान रहे, ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फ्लाइट या होटल बुकिंग के समय एक कूपन CTPNB डालना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कहां करें बुकिंग
इस ऑफर (Cleartrip PNB travel offer) के तहत क्लियरट्रिप की वेबसाइट www.cleartrip.com पर या Cleartrip Mobile App पर भी जाकर किया जा सकता है.आप वनवे या राउंडट्रिप दोनों के लिए बुकिंग कर सकते हैं. यह ऑफर 20 जुलाई 2022 तक के लिए वैलिड है.ट्रैवल की डेट पूरी तरह से ओपन है.