मई 2022 के बाद से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया और इसे 2.5 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी तक पहुंचा दिया. इसका फायदा फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशकों को मिला और बैंकों की तरफ से FD निवेशकों को 9 फीसदी तक का ब्याज मिलने लगा है. अगले हफ्ते एकबार फिर से RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी. माना जा रहा है कि इसबार रिजर्व बैंक रेट पर विराम लगा सकता है. फिलहाल सेंट्रल बैंक के फैसलों का इंतजार करना होगा. हालांकि, कुछ बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत भी कर दी है.

PNB घटाया एफडी रेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते एक पब्लिक सेक्टर बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. जानकारों का ये भी कहना है कि हाल ही में 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर लेने का जो फैसला लिया गया है उससे भी बैंकों की लिक्विडिटी बेहतर होगी. नतीजन, उन्हें डिपॉजिट बेस सुधारने के लिए एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सहारा लेने का दबाव कम होगा. 

जानिए अब कितना मिल रहा है ब्याज

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जून को फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान किया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इंडिविजुअल को मिनिमम 3.50 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 1 साल के एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.75 फीसदी कर दिया गया है. सीनियर सिटीजन के लिए भी इंटरेस्ट रेट 7.30 फीसदी से घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया गया है. सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरों को 7.60 फीसदी से घटाकर 7.55 फीसदी कर दिया गया है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें