पंजाब नेशनल बैंक पिछले कई महीनों से अपने ग्राहकों को kyc कम्पलीट करने की बात कह रहा है. अब हाल ही में बैंक ने अपने लाखों कस्टमर्स को kyc पूरा करने के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने कहा कि ऐसा न होने पर एकाउंट्स फ्रीज कर दिए जाएंगे. बैंक ने इस बारे में कुछ ही दिन पहले ट्वीट के जरिए भी जानकारी दी थी.

नहीं निकल सकेंगे पैसे 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने ट्वीट के जरिए अलर्ट करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार अगर आपने अपने अकाउंट का kyc 31 मार्च 2022 तक नहीं किया था, तो 31 अगस्त इसके लिए आखिरी तारीख है. अगर इसके बाद भी kyc अपडेट नहीं कराया जाता है तो अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा.

केवाईसी फॉर्म के जरिए होती है प्रोसेस 

ध्यान रखें kyc के नाम पर आजकल कॉल्स और sms के जरिए फ्रॉड भी किए जाने लगे हैं, ऐसे में kyc की प्रक्रिया बैंक ब्रांच विजिट कर एक फॉर्म भर कर पूरी की जाती है. जहां आपको पैन नंबर, आधार नंबर जैसी जानकारी साझा करना होती है. ये जानकारी कॉल्स और sms के जरिए कभी किसी से साझा न करें.

घर बैठे कर सकते हैं अपडेट 

अगर आप ऑनलाइन तरीका अपनाना चाहते हैं तो घर बैठे बैंक के साथ रजिस्टर्ड ईमेल से अपने डॉक्यूमेंट्स बैंक की आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेज सकते हैं. या फिर बैंक की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

ये जानकारी करना होगी शेयर 

KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए बैंक कस्टमर्स को कुछ जरूरी जानकारी जैसे कि पैन कार्ड नंबर, आपके नए फोटोज, आधार कार्ड नंबर, पासपोर्ट एड्रेस  वेरिफिकेशन के लिए शेयर करना जरूरी है. ऐसा न किए जाने पर बैंक कस्टमर्स का अकाउंट फ्रीज कर देंगे. इससे जुड़ी जानकारी पहले भी बैंक कई बार दे चुका है.