PNB ने किया 8 साल बाद डिविडेंड का ऐलान, FY23 में Gross NPA को सिंगल डिजिट में लाने की दी गाइडेंस
PNB Gross NPA: ग्रॉस NPA में लगातार गिरावट जारी है. इकोनॉमी अभी प्री पैंडमिक स्तर पर पहुंच गई है और स्टील और सीमेंट कंपनियों से अच्छी डिमांड आ रही है.
PNB Gross NPA: पीएनबी (Punjab National Bank) ने ऐलान किया है कि वो 8 साल के बाद डिविडेंड लेकर आ रहा है.बैंक ने Fy23 में ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) को सिंगल डिजिट में लाने का गाइडेंस भी दी है. बता दें ग्रॉस NPA में लगातार गिरावट जारी है. इकोनॉमी अभी प्री पैंडमिक स्तर पर पहुंच गई है और स्टील और सीमेंट कंपनियों से अच्छी डिमांड आ रही है.
कार लोन में देखी गई 24% ग्रोथ
बता दें बैंक की NBFC कंपनियों से भी अच्छी डिमांड है. इसके चलते कॉ लैंडिंग मॉडल के जरिए लोन भी बांट रहा है. वहीं इस साल कार लोन (Car Loan) में भी 24 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा NARCL (BAD बैंक) के लिए 8000 Cr के अकाउंट ट्रांसफर होंगे, दो तीन फेज में ट्रांसफर होने के बाद अगले दो तीन महीने में नतीजे आने लगेंगे. बता दें फिलहाल PNB हाउसिंग फाइनेंस में अभी हिस्सा बेचने की अभी कोई योजना नहीं है.