अगर पंजाब नेशनल बैंक में आपका अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है. सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के करीब सवा तीन लाख अकाउंट होल्‍डर्स ने अभी तक अपना केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं किया है. ऐसे खाताधारकों को 12 अगस्‍त तक KYC अपडेट करने का समय दिया गया है. अगर वो आखिरी डेट तक ये काम नहीं निपटाते हैं तो उनके खाते का ऑपरेशन रोका जा सकता है. यहां जानिए केवाईसी अपडेट करने का तरीका.

क्‍या है मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल RBI के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी बैंक अपने अकाउंट होल्‍डर्स से KYC अपडेट करवा रहे हैं. पीएनबी के ऐसे करीब सवा तीन लाख खाताधारक हैं जिन्‍होंने 31 मार्च तक अपना अकाउंट अपडेट नहीं करवाया था. उनको बैंक की ओर से 12 अगस्‍त तक केवाईसी अपडेट कराने का समय दिया गया है. अगर निर्धारित तिथि तक वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनके लिए मुश्किल पैदा हो सकती है.

इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से स्‍पष्‍ट किया गया है कि ये दिशा निर्देश केवल उन लोगों के लिए लागू है, जिन्‍होंने 31 मार्च तक केवाईसी अपडेट नहीं किया है. अगर वो समय रहते ऐसा कर लेते हैं तो उनके खाते सुचारू रूप से काम करते रहेंगे. वरना उनका अकाउंट निष्क्रिय हो जाएगा. ऐसे में अपने अकाउंट से वो अपना पैसा नहीं निकाल सकेंगे. उस अकाउंट से लोन नहीं ले पाएंगे. हालांकि वो उस अकाउंट में रकम जमा कर सकते हैं.

कैसे केवाईसी होगा अपडेट

केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंक कस्‍टमर्स नजदीकी ब्रांच में जाकर व्‍यक्तिगत रूप से अपनी केवाईसी करवा सकते हैं. ऐसे में उन्‍हें पहचान प्रमाण, एड्रेस प्रूफ, लेटेस्‍ट फोटो, पैन कार्ड, इनकम सोर्स आदि की जानकारी देने वाले जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत होगी, इन्‍हें साथ लेकर जाएं. इसके अलावा आप चाहें तो पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (IBS), पंजीकृत ईमेल/पोस्ट भेज कर भी ऐसा कर सकते हैं.