आज डिजिटल युग में हमारे फिंगरटिप्स पर हर जानकारी मौजूद है. हम किसी भी जानकारी से बस एक क्लिक दूर हैं. इसका फायदा भी हुआ है कि अब हमारा नेटवर्क सिर्फ चार दिवारी में सीमित नहीं है. अब हम शहर और देश के बाहर दुनिया से जुड़े हैं. और ये सब सिर्फ एक क्लिक दूर है. इसी सुविधा और टेक्नोलॉजी का फायदा आए दिन ठगों द्वारा भी उठाया जाने लगा है. चाहे उनका मकसद आपको फाइनेंशियली ठगना हो या फिर आपको मिसइन्फॉर्म करना. हाल ही में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जहां ये बताया जा रहा है कि UGC नेट एग्जाम की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. सरकार ने इससे जुड़ी सच्चाई का खुलासा किया है.

क्या कहता है लेटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह लेटर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नाम पर इश्यू किया गया है. और यहां दी गई इनफॉर्मेशन के मुताबिक UGC नेट एग्जाम की तारीख में बदलाव हुए हैं. और दावा किया गया है कि कुछ खास कारणों से ये बदलाव किए गए हैं. यहां फर्जी वेबसाइट लिंक भी दी गई है. 

फर्जी है ये दावा 

सरकारी एजेंसी PIB ने साफ किया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है और इसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है. यह लेटर दिखने में बिल्कुल असली लेटर की तरह ही दिखता है. बढ़ते डिजिटल पहुंच ने ठगी के तरीके आसान कर दिए हैं. यहां कुछ फर्जी लिंक भी प्रोवाइड किए गए हैं जहां पर विजिट करने से आपको भारी नुकसान भी हो सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या कहती है सरकार 

सरकार का कहना है कि इस तरह की जानकारी सिर्फ आधिकारिक अकाउंट द्वारा ही साझा की जाती है. किसी भी अन्य जरिए जैसे कि WHATSAPP आदि के द्वारा मिली जानकारी पर बिना जांच किए विश्वास न करें. यह आपको भारी पड़ सकता है.