SBI ने किसानों को दी बड़ी सुविधा, घर बैठे जान सकेंगे अपने KCC खाते की डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 13, 2020 08:45 AM IST
भारतीय स्टेट बैंक ने किसानों को बड़ी सुविधा दी है. किसानों को अब अपने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाते की जानकारी के लिए बैंक की ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. अब घर बैठे KCC खाते की सारी जानकारी मिल सकेगी. इस सुविधा के लिए स्टेट बैंक की ओर से YONO Krishi platform फीचर की शुरूआत की गई है.
1/5
इस तरह मिलेगी जानकारी
KCC खाते के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले आपको SBIYONO ऐप डाउनलोड करना होगा. योनो ऐप पर लॉगइन करने के बाद किसानों को YONO Krishi platform पर क्लिक करना होगा. यहां पर खाता के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद KCC Review विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद आपको अप्लाई का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको आपके KCC खाते की सारी जानकारी मिल जाएगी.
2/5
केसीसी खाते में जमा पैसे पर मिलता है ब्याज
TRENDING NOW
3/5
लोन के ब्याज में मिलती है छूट
4/5