सरकारी बैंकों के फिजूलखर्ची पर चली कैंची, नई कार खरीदना-होटल में आवभगत सब बंद
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 18, 2020 02:17 PM IST
सरकारी बैंकों को फिजूलखर्ची में कटौती करनी होगी. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने स्टेट बैंक सहित सभी सरकारी बैंकों को ये निर्देश दिया है. वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले वित्तीय सेवा मामलों के विभाग ने बुधवार को इससे जुड़ा आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि केवल उसी मद में खर्च किया जाए जो वाकई में ज़रूरी हो. बैंक के मूल कामकाज के लिए खर्च किया जाना जरूरी हो. Coronavirus महामारी के कारण इकोनॉमी काफी सुस्त पड़ गई है. इसलिए सरकार के स्तर पर खर्चों में कटौती करने की मुहिम चल रही है.
1/7
कारों पर खर्च में कटौती
2/7
सजाने संवारने पर खर्च
TRENDING NOW
3/7
एंटरटेनमेंट-पब्लिसिटी
4/7
होटल, गेस्ट हाउस आदि
5/7
कर्मचारियों को सुविधाएं
6/7
मामले की जड़ क्या है?
ताजा मामले का ट्रिगर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़ा बताया जा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 3 फुल टाइम डायरेक्टर्स के लिए 3 ऑडी कार खरीदी थी. जिनकी कीमत पौने दो करोड़ रुपए से ज्यादा थी. चूंकि बैंक की स्थिति अच्छी नहीं है फिर भी इतनी बड़ी रकम कारों पर खर्च करने पर कर्मचारी संगठनों ने ऐतराज़ जाताया था. शिकायत वित्त मंत्रालय तक भी पहुंची थी.
7/7