SBI ग्राहकों के लिए 1 जुलाई से ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा, बदल रहे हैं कई नियम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jun 19, 2021 09:00 AM IST
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1 जुलाई 2021 से कई नियम बदलने वाला है. नए नियम के लागू होने के बाद एटीएम से कैश विद्ड्रॉल (ATM Cash Withdrawal) और चेकबुक (Cheque Book) का इस्तेमाल आपकी जेब पर भारी पड़ेगा. SB) ने अपने एटीएम (ATM) और बैंक ब्रांच से पैसे निकालने के सर्विस चार्ज में बदलाव किया है. SBI की वेबसाइट के मुताबिक, नए चार्ज चेकबुक (Chequebook), ट्रांसफर और अन्य नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस पर लागू होंगे. नया सर्विस चार्ज 1 जुलाई, 2021 से SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों पर लागू होगा.
1/4
क्या होता है BSBD खाता?
2/4
चेकबुक पर बढ़ा इतना चार्ज
SBI BSBD अकाउंट होल्डर्स को एक फाइनेंशियल ईयर में 10 चेक की कॉपी मिलती हैं. अब 10 चेक वाली चेकबुक पर चार्जेंस देने होंगे. 10 चेक के पत्तों के लिए बैंक 40 रुपए और GST चार्ज करेगा. 25 चेक लीव के लिए बैंक 75 रुपए और GST चार्ज करेगा. इमरजेंसी चेकबुक की 10 लीव के लिए 50 रुपए प्लस GST का भुगतान करना होगा. हालांकि, सीनियर सिटीजंस को चेकबुक पर नए सर्विस चार्ज से छूट दी जाएगी.
TRENDING NOW
3/4
SBI ब्रांच ATM से कैश विड्रॉल
4/4