PNB ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर 0.30% तक बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Feb 20, 2023 02:16 PM IST
PNB hikes fixed deposit rates: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab Nationa Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएनबी (PNB) ने चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होंगी. पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 20 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं.
1/4
FD पर 5 से 30 bps बढ़ाई दरें
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने चुनिंदा एफडी की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट्स (bps) तक की बढ़ोतरी की है. ब्याज दरें 5 से 30 bps की रेंज में बढ़ाई गई हैं. 271 दिनों और 1 वर्ष से कम के बीच मैच्योर होने वाली जमा राशि के लिए बैंक ने रेगुलर नागरिकों के लिए ब्याज दर 30 बीपीएस बढ़ाकर 5.50% से 5.80% कर दी है.
2/4
2 से 3 वर्ष की FD पर ब्याज दर 25 bps बढ़ाया
एक वर्ष से 665 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी को 5 बीपीएस बढ़ाकर 6.80% कर दिया. इसी तरह, 667 दिनों और 2 साल में मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 5 बीपीएस बढ़ाकर 6.80% कर दिया गया है. पंजाब नेशनल बैंक ने 2 वर्ष और 3 वर्ष के बीच मैच्योर होने वाली एफडी दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है और ब्याज दर 6.75% से बढ़कर 7% हो गया.
TRENDING NOW
3/4
सीनियर सिटीजन्स के लिए PNB एफडी की ब्याज दर
PNB ने 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम के टेन्योर वाले सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दर 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6% से 6.30% कर दी है. बैंक ने 1 वर्ष और 665 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर को 5 bps से बढ़ाकर 7.30% कर दिया है. 667 दिनों और 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर 5 bps बढ़ाकर 7.30% कर दिया. पीएनबी ने 2 वर्ष से 3 वर्ष के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.25% से बढ़ाकर 7.50% कर दी है.
4/4