आपके Credit Score के 'अच्छे दिन' ला सकता है कर्ज, इन 5 वजहों से अच्छा होता है आपका लोन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Sep 05, 2023 01:49 PM IST
Positive Impacts Of A Loan On Your Credit Score: पैसों की जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है, लोन लेने की जरूरत कब पड़ जाए, नहीं कह सकते. लेकिन लोन लेते वक्त आपको बहुत सारी चीजें देखनी पड़ती हैं. अपने क्रेडिट स्कोर का मुंह भी देखना पड़ता है. क्रेडिट स्कोर का लोन की मंजूरी, लोन के अमाउंट वगैरह पर काफी फर्क पड़ता है, लेकिन ये भी सही है कि आपके लोन का भी क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड़ता है. आपके लोन का आपके क्रेडिट स्कोर पर पॉजिटिव और निगेटिव इंपैक्ट दोनों पड़ सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका लोन आपके क्रेडिट स्कोर के लिए अच्छा भी होता है? लेकिन वो कैसे? आइए जानते हैं.
1/5
1. क्रेडिट हिस्ट्री होती है तैयार
2/5
2. क्रेडिट हिस्ट्री की होती है शुरुआत
स्टूडेंट लोन या क्रेडिट कार्ड ऐसे लोन होते हैं, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की जर्नी शुरू करते हैं. क्योंकि जाहिर सी बात है कि ये सवाल भी उठता है कि जब जीरो क्रेडिट है तो लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कैसे कैलकुलेट होगा. क्रेडिट स्कोर बिल्ड होने पर ही CIBIL जैसे क्रेडिट ब्यूरो आपका क्रेडिट स्कोर कैलकुलेट करते हैं.
TRENDING NOW
3/5
3. मजबूत क्रेडिट पोर्टफोलियो
4/5