Home Loan तो ले लिया लेकिन अब EMI देने में हो रही मुश्किल, ये Smart Tricks आएंगे काम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 10, 2024 10:51 AM IST
मकान खरीदने के लिए अक्सर लोग होम लोन लेते हैं. होम लोन लंबे समय का कर्ज है, ऐसे में हर महीने इसकी भारी-भरकम ईएमआई चुकाना आसान नहीं होता. EMI चुकाते-चुकाते तमाम लोगों का घर का बजट गड़बड़ाने लगता है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है, तो परेशान न हों. यहां जानिए वो Smart Tricks जिनसे आप अपनी ईएमआई को कम कर सकते हैं.
1/5
लोन का टेन्योर बढ़वा दें
2/5
लोन ट्रांसफर करवाएं
दूसरा तरीका है लोन ट्रांसफर. अगर आपको होम लोन चुकाते हुए कुछ साल हो गए हैं और आपका री-पेमेंट रिकॉर्ड अच्छा है, तो आप अपना लोन दूसरे बैंक में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं. इसे होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कहते हैं. ऐसे में नए बैंक में आपको कम ब्याज दरों के साथ लोन मिल सकता है. हालांकि, लोन ट्रांसफर करने से पहले प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोजर फीस वगैरह का पता कर लें.
TRENDING NOW
3/5
प्रीपेमेंट करें
होम लोन प्रीपेमेंट भी बहुत अच्छा ऑप्शन है. जब भी आपके पास एक्सट्रा पैसा आए, तो आप प्रीपेमेंट कर अपनी लोन की EMI घटा सकते हैं. दरअसल, जब भी आप प्रीपेमेंट करते हैं, तो वह रकम सीधे प्रिंसिपल अमाउंट से कम होती है. इस तरह आपकी मंथली किस्त भी कम हो जाती है. लोन के शुरुआती दौर में प्रीपेमेंट से जहां ईएमआई कम होती है, वहीं ब्याज भी बचता है.
4/5
लोन रीस्ट्रक्चर करें
अगर आपकी आमदनी बेहतर है और आप लोन की ईएमआई के चक्कर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपने होम लोन को रीस्ट्रक्चर करवा लेना चाहिए. ऐसे में आपकोअपनी ईएमआई बढ़वा लेनी चाहिए, ताकि लोन चुकाने की अवधि कम हो सके. इससे आपको फायदा ये होगा कि आपको कम ब्याज चुकाना होगा. साथ ही आपका होम लोन से भी जल्दी छुटकारा पा लेंगे.
5/5