यह सरकारी बैंक कराएगा छप्परफाड़ कमाई, FD की ब्याज दरों में किया 0.95% का इजाफा
Written By: संजीत कुमार
Mon, Dec 19, 2022 04:49 PM IST
FD Interest Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate) में बढ़ोतरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 19 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. इससे पहले 26 अक्टूबर 2022 को बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज में बढ़ोतरी की थीबदलाव के बाद पीएनबी ने विभिन्न अवधियों में 95 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.95% तक की एफडी की दरों में इजाफा किया है.
1/5
पीएनबी ने दिया तोहफा
संशोधन के बाद बैंक ने 666 दिनों पर FD दरों में 95 बीपीएस और 3 साल से 10 साल से ऊपर की अवधि पर 40 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. आम नागरिक के लिए PNB ने 666 दिनों के FD पर ब्याज दरों को 6.30% से बढ़ाकर 7.25% कर दिया है. वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए 666 दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.80% से बढ़ाकर 7.75%, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दर 7.10% से बढ़ाकर 8.05% कर दिया है.
2/5
FD Interest Rate PNB hikes Fixed deposit rates by up to 95 bps check new fd rates
बैंक अगले 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि पीएनबी अगले 46 से 179 दिनों में मैच्योरिटी वाली जमा राशि पर 4.50% की ब्याज दर देना जारी रखेगा. 180 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि वाली FD पर 5.50% और एक वर्ष से 599 दिनों में मैच्योरिटी वाली जमा राशि पर 6.30% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
TRENDING NOW
3/5
FD Interest Rate PNB hikes Fixed deposit rates by up to 95 bps check new fd rates
600 दिनों में मैच्योरी होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 7.00% रहेगी, जबकि 601 दिनों से 665 दिनों की मैच्योरिटी पर ब्याज दर 6.30% रहेगी. PNB ने 666 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर को 95 bps बढ़ाकर 6.30% से 7.25% कर दिया, जबकि बैंक 667 दिनों से 2 वर्षों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 6.30% ब्याज देगा.
4/5
2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज दर
5/5