Credit Card Usage Tips
क्रेडिट कार्ड से भी आप एटीएम की तरह कैश निकाल सकते हैं, लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने से खुद को पूरी तरह से बचाना चाहिए. क्रेडिट कार्ड से कैश ट्रांजैक्शन के लिए आपको अच्छा खासा चार्ज देना पड़ता है. साथही इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई लाभ नहीं मिलता. जिस दिन से आप कर्ज लेते हैं, उसी दिन से ब्याज लगने लगता है और कर्ज चढ़ने लगता है. साथ ही फाइनेंस चार्ज तब तक लगता है, जब तक आप रीपेमेंट नहीं कर देते. ऐसे में कर्ज के जाल में फंसते देर नहीं लगती.
1/5
खर्च की लिमिट का रखें ध्यान
अगर आपकी कमाई कम है और आप अपने खर्चों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड की मदद लेते हैं तो इसकी एक लिमिट तय करें. क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट से 30% तक ही खर्च करें. इससे ज्यादा न करें. मान लीजिए आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा 1 लाख है, तो आप ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 30,000 रुपए तक ही खर्च करें. इससे ज्यादा नहीं वरना आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर बुरा असर पड़ता है.
2/5
ड्यू डेट मिस न करें
TRENDING NOW
3/5
ऑफर्स या डिस्काउंट के चक्कर शॉपिंग न करें
ऑफर्स या डिस्काउंट के चक्कर में जबरदस्ती क्रेडिट कार्ड से खरीददारी न करें. जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें. सस्ती चीजों को देखकर कई बार हम अपना बजट गड़बड़ कर बैठते हैं. इससे आप कर्ज के जंजाल में भी उलझ सकते हैं. अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके बड़ी खरीदारी करने से पहले हमेशा रीपेमेंट के बारे में सोचें.
4/5
एक क्रेडिट कार्ड से ज्यादा रखने से बचें
अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है और उससे काम चल रहा है, तो दूसरे क्रेडिट कार्ड लेकर आप अपने लिए ही मुश्किल बढ़ाएंगे क्योंकि क्रेडिट कार्ड के होने से कई बार फिजूल खर्च भी बढ़ता है. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने पर कई बार खर्च किए गए अमाउंट की भरपाई समय से कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कर्ज में उलझने की आशंका बन जाती है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के साथ तमाम अन्य खर्च भी जुड़े होते हैं. एक से ज्यादा कार्ड रखने पर आपको फिजूल में वो खर्च भी देने पड़ते हैं.
5/5