Credit Card Users गांठ बांध लें ये बात...भूलकर भी कर दी ये भूल तो बहुत पछताएंगे, बैंक वसूलेंगे तगड़ा चार्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Aug 03, 2024 12:32 PM IST
क्रेडिट कार्ड को अगर आप समझदारी से इस्तेमाल करें तो ये बहुत बड़ी सहूलियत है. ये सिर्फ न मुश्किल समय में आपकी पैसों की जरूरत को पूरा करता है, बल्कि इसके इस्तेमाल पर यूजर्स को कई तरह के डिस्काउंट, ऑफर्स और रिवॉर्ड पॉइंट्स वगैरह मिलते हैं. इस कारण क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. लेकिन Credit Card पर मिलने वाली तमाम सुविधाओं में से एक सुविधा ऐसी है जिस पर बैंक आपसे तगड़ा चार्ज वसूल करते हैं. अगर आपने अनजाने में इस सुविधा का फायदा लिया तो बहुत पछताएंगे.
1/4
कैश एडवांस की सुविधा
हम बात कर रहे हैं कैश एडवांस की सुविधा की. डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड से भी कैश निकालने की सुविधा मिलती है. इसे कैश एडवांस कहा जाता है. आप कितना कैश निकाल सकते हैं, ये आपके कार्ड की लिमिट के हिसाब से तय होता है. ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट के 20 से 40 फीसदी तक पैसा कैश के रूप में निकालने की परमीशन देते हैं.लेकिन कैश एडवांस के तमाम नुकसान हैं. नीचे की स्लाइड्स में जानें इसके बारे में.
2/4
कैश एडवांस पर वसूला जाता है चार्ज
TRENDING NOW
3/4