Bank Loan: रेपो रेट बढ़ने के बाद इन 5 बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, क्या आपका बैंक भी है शामिल, चेक करें लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 14, 2022 04:15 PM IST
Bank Loan: दिसंबर महीने में देश के केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट में इजाफा किया था. रेपो रेट (Repo Rate) पर देश के ज्यादातर बैंकों की ब्याज दरें निर्भर करती हैं. इसलिए जब भी रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की ओर से रेपो रेट में इजाफा किया जाता है. अगले ही दिन से कई सरकारी और निजी बैंक MCLR यानी कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट में इजाफा करना शुरू कर देते हैं. हाल ही में रेपो रेट बढ़ने के बाद कई बैंकों ने अपने MCLR रेट्स बढ़ा दिए हैं. इस खबर में उन बैंकों के नाम की लिस्ट है, जिन्होंने हाल ही में अपने MCLR रेट्स में इजाफा किया है. यहां जानिए कि क्या आपके बैंक का नाम तो इस लिस्ट में नहीं है.
1/5
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक ने एक साल की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ एक साल के लिए दरों को 8.10% से बढ़ाकर सीधे 8.60% किया गया है. इसके अलावा एक रात और एक महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 8.30% हो गई है. तीन और छह महीने की अवधि के लोन पर MCLR क्रमश: 8.35% और 8.45% कर दी गई है. दो साल के लिए 8.70% और तीन साल के लिए ब्याज दरों को 8.80% कर दिया गया है.
2/5
Bank of India
TRENDING NOW
3/5
Indian Overseas Bank
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने कर्ज की ब्याज दरें MCLR में 15 से 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की. नई दर 10 दिसंबर, 2022 से लागू हैं. ब्याज दरों में बढ़ोतरी अलग-अलग अवधि के कर्ज के लिए की गई है. IOB से अब एक रात की अवधि के लिए कर्ज 7.65%, एक महीने के लिए 7.70% तीन महीने के लिए 8.00% छह महीने के लिए 8.15% और एक साल के लिए ब्याज दर 8.25% कर दी गई है. वहीं दो साल की अवधि के लिए 8.35% और तीन साल की अवधि के लिए ब्याज दर 8.40% हो गई है.
4/5
Union Bank of India
सरकारी बैंक Union Bank of India ने सभी टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई दरें 11 दिसंबर 2022 से प्रभावी हैं. MCLR बेंचमार्क 7.50% से 8.60% तक हो गया है. 3 साल के लिए MCLR रेट 8.60%, जबकि 2 वर्ष और 1 वर्ष के सभी टेन्योर के लिए MCLR क्रमश: 8.45% और 8.25% है.
5/5