Operation Hafta Vasooli: Loan Apps पर तगड़ा एक्शन लेगा RBI, तैयार कर ली है लिस्ट; जानें पूरा मामला
आरबीआई ने लोन ऐप्लिकेशन की अपडेटेड लिस्ट तैयार की है और ये लिस्ट जल्द ही Meity (सूचना प्रसारण मंत्रालय) को सौंपी जाएगी. इसके आधार पर मंत्रालय Google और Apple को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहेगा.
Operation Hafta Vasooli: केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) पिछले काफी वक्त से ऑनलाइन लोन ऐप्स पर सख्त है. ऑनलाइन ऐप स्टोर्स से इन लोन ऐप्स को हटाने की कवायद जारी है, इस संबंध में नियम-कायदे भी लागू किए जा रहे हैं. अब इसपर एक बड़ा अपडेट आया है, Operation Hafta Vasooli के जरिए. जानकारी मिली है कि आरबीआई ने लोन ऐप्लिकेशन की अपडेटेड लिस्ट तैयार की है और ये लिस्ट जल्द ही Meity (सूचना प्रसारण मंत्रालय) को सौंपी जाएगी. इसके आधार पर मंत्रालय Google और Apple को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहेगा.
Meity ने जारी की एडवाइजरी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में फिर से इन कंपनियों के app stores पर कुछ Apps देखे जा रहे हैं. इसे लेकर नोडल मिनिस्ट्री MEITY ने गूगल और एप्पल को एडवाइजरी जारी की है. इन्हें ऐसे apps पर विजिलेंस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. व्हाइट लिस्ट के मुताबिक एक तय मानक और बिना आरबीआई की वैधता वाले सभी एप्लिकेशन प्ले स्टोर से हटाने होंगे. Zee Business की मुहिम का बड़ा असर दिख रहा है.
डिजिटल स्पेस को सुरक्षित करने की दिशा में कदम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
सरकार, जो डिजिटल इंडिया कानून ला रही है, उसके बाद ये स्पेस ज्यादा सुरक्षित होगा, तब कंपनियां ज्यादा जिम्मेदार होंगी. इसके साथ ही फ़िशिंग लिंक्स, टेलीकॉम नेटवर्क पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भी जल्द नियम रिफॉर्म के अंतर्गत जारी होंगे. पिछली बार भी त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार ने 100 से अधिक Loan Apps को ब्लॉक किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:20 PM IST