Rupay कार्ड को बूस्ट देने के लिए Credit, Debit और Prepaid Cards पर आएगा नया नियम! RBI ने जारी किया ड्रॉफ्ट सर्कुलर
रिजर्व बैंक ने डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड इश्यू करने पर एक ड्रॉफ्ट सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड किसी खास नेटवर्क के लिये जारी न किया जाए. कार्ड सभी नेटवर्क में इस्तेमाल करने की छूट मिलनी चाहिए.
(Representational Image)
(Representational Image)
Rupay कार्ड को बढ़ावा देने के लिये रिजर्व बैंक (RBI) क्रेडिट कार्ड (Crdit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) और प्रीपेड कार्ड (Prepaid Card) के लिए नए नियम लेकर आ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मास्टर, वीजा जैसे दिग्गज कार्ड नेटवर्क में Rupay कार्ड की एंट्री नहीं है. रिजर्व बैंक ने डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड इश्यू करने पर एक ड्रॉफ्ट सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड किसी खास नेटवर्क के लिये जारी न किया जाए. कार्ड सभी नेटवर्क में इस्तेमाल करने की छूट मिलनी चाहिए.
लेनदेन आसान बनाने की जरूरत
रिजर्व बैंक के मुताबिक, फिलहाल कार्ड नेटवर्क और कार्ड इश्यू करने वाली कंपनियां ग्राहक के हित को पूरी तरह से ध्यान में नहीं रखते हैं. कार्ड नेटवर्क की भूमिका मर्चेंट और कार्ड जारी करने वाली कंपनी के बीच लेनदेन आसान बनाने की होनी चाहिए. जिसके लिये कार्ड नेटवर्क को इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिये जिसके लिये बकायदा फीस वसूली जाती है. कार्ड इश्यू करने वालों को किसी एक नेटवर्क से नहीं जुड़ना चाहिए, ताकि दूसरे कार्ड नेटवर्क का कस्टमर इस्तेमाल न कर पाए.
ग्राहकों को मिले ऑप्शन
कार्ड इश्यू करने वाली कंपनी के एक से ज़्यादा नेटवर्क में चलने वाले कार्ड इश्यू करने चाहिये और कौन सा नेटवर्क होना चाहिए. जिससे कि चयन का ऑप्शन कस्टमर को मिल सके. अभी फिलहाल 4 कार्ड नेटवर्क मास्टर कार्ड, वीज़ा, अमेरिकन एक्सप्रेस और डिस्कवर हैं. इनमें Amex और डिस्कवर कार्ड जारीकर्ता हैं. यह ड्रॉफ्ट इसलिये क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि एक नेटवर्क का कार्ड कभी-कबार दूसरी जगह नहीं चलता हैं. जैसेकि कही वीज़ा नहीं चलता तो कही मास्टरकार्ड का इस्तेमाल कस्टमर नहीं कर पाते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:42 AM IST