Mobile ATM: HDFC Bank ने 50 शहरों में शुरू किया मोबाइल एटीएम, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Mobile ATM: कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए HDFC Bank अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहा है. इसने 50 शहरों में मोबाइल एटीएम शुरू किया है.
Mobile ATM: कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए HDFC Bank अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहा है. इसने 50 शहरों में मोबाइल एटीएम शुरू किया है. कोरोना की दूसरी लहर और पाबंदियों के बीच लोगों को इससे बहुत राहत मिलेगी. एक मोबाइल एटीएम से कस्टमर 15 से ज्यादा ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
50 शहरों में मोबाइल एटीएम (Mobile ATMs in 50 cities)
देश में कई जगहों पर लागू सख्ती के बीच एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 50 शहरों में मोबाइल एटीएम शुरू कर रहा है. इससे पाबंदियों वाले इलाके में लोगों को बिना ज्यादा दूर गए कैश निकालने में सुविधा होगी.
ये मोबाइल एटीएम अभी चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, विजयवाड़ा, देहरादून, कटक, लुधियाना, लखनऊ, भुवनेश्वर, चंडीगढ़,तिरुवनंतपुरम, प्रयागराज, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, त्रिची, सलेम, कोयंबटूर, होसुर, नोएडा, जयपोर (कोरापुट), बेंगलुरु, मैसूर, जयपुर, पानीपत, अंबाला, जम्मू, नासिक, रेवाड़ी और पटना में चल रहे हैं.
कई और शहरों में शुरू की सुविधा (Facility introduced in many more cities)
वहीं जून के पहले सप्ताह से ये मोबाइल एटीएम पुद्दुचेरी, विशाखापत्तनम, राजमुंदरी, मदुरई, तिरुनवेली, हैदराबाद, कोच्चि, थाणे, दिल्ली, कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, नागपुर, अलीगढ़, कालीकट और कोलकाता में भी सेवाएं देंगे. इससे कस्टमर्स 15 से ज्यादा तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. मोबाइल एटीएम सभी लोकेशन पर एक खास समय अवेलबल रहेंगे और एक दिन में 3 से 4 जगहों पर अपनी सेवाएं देंगे.
यहां आप कैश निकालने के अलावा एटीएम पर मिलने वाली सुविधाएं जैसे बैलेंस का पता करना, एटीएम पिन में बदलाव, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज जैसे 16 सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
वहीं कोरोना को देखते हुए लाइन में लगने के दौरान सभी जरूरी इंतजाम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन का भी खास ध्यान रखा जाएगा. बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एस. संपतकुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे लोग अपने पड़ोस से दूर गए बिना बेसिक फाइनेंशियल सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.