क्या आपने भी इन दो बैंकों से लिया है लोन, अगले महीने से बढ़ने वाली है EMI, चेक कर लें डीटेल्स
MCLR Hike: पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से बैंक लगातार लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर रहे हैं.
MCLR Hike: फेडरल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने गुरुवार, 16 मार्च से MCLR में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद बैंक के ग्राहकों के लिए होम लोन लेना महंगा हो जाएगा. पिछले महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से बैंक लगातार लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसके पहले भी कई बैंक MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rates) में बढ़ोतरी कर चुके हैं. आज फेडरल और पंजाब एंड सिंध बैंक के नए रेट आज से लागू हो चुके हैं.
फेडरल बैंक ने कितनी की बढ़ोतरी (Federal Bank MCLR Hike)
फेडरल बैंक ने आज अपने लेंडिंग रेट्स में 0.10% की बढ़ोतरी की है, नई दरें आज से लागू हो गई हैं. अब इसमें एक साल के लिए लेंडिंग रेट 9.30% होगी. ओवरनाइट MCLR 9.05, एक महीने का MCLR 9.10, तीन महीने का MCLR 9.15 और छह महीने का MCLR 9.25% हो गया है.
होम लोन पर कितना लगेगा ब्याज?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सैलरीड लोगों के लिए बैंक के होम लोन ब्याज दरें कुछ ऐसी हैं- 30 लाख के होम लोन पर 10.15%, 30 लाख से 75 लाख तक के होम लोन पर 10.20% और 75 लाख से ऊपर के होम लोन पर आपको 10.25% तक इंटरेस्ट रेट लगेगा. वैसे अगर ब्याज दरों की बात करें तो सबसे महंगा लोन बैंक का कार लोन है, जिसपर आपको 16.30% की दर से ब्याज भरनी होगी.
पंजाब एंड सिंध बैंक ने MCLR में 0.10-0.20% की बढ़ोतरी
पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी आज से लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक का एक साल का MCLR (छह महीने से ऊपर 1 साल तक) 8.60% हो गया है. ओवरनाइट MCLR 7.70, एक महीने का MCLR 7.80, तीन महीने तक का MCLR 8.30 और छह महीने का MCLR 8.45% है.
बता दें कि MCLR वो न्यूनतम दर होती है, जिसपर बैंक ग्राहकों को उधार दे सकते हैं. इस रेट के नीचे उन्हें लोन देने की अनुमति नहीं होती है. आरबीआई MCLR सिस्टम इस टारगेट के साथ काम करता है कि बैंकों के पास अलग-अलग टाइप के लोन के लिए लेंडिंग रेट का एक निश्चित आधार रहे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:55 PM IST