RBI Monetary Policy Updates: आरबीआई का बड़ा फैसला, रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं, 6.50% पर बरकरार
RBI Monetary Policy Updates: RBI की MPC मीटिंग की तीन दिनों के बैठक के बाद आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी पर फैसला सुना दिया है. छह सदस्यों की कमिटी में सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है.
03:20 PM IST
- RBI MPC की तीन दिनों की बैठक खत्म
- आरबीआई की कमिटी ने रेपो रेट को 6.50% पर रखने का किया फैसला
- पिछली बार भी स्थिर रखी गई थीं ब्याज दरें
live Updates
RBI Monetary Policy Updates: भारतीय केंद्रीय बैंक यानी RBI की MPC मीटिंग की तीन दिनों के बैठक के बाद आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी पर फैसला सुना दिया है. छह सदस्यों की कमिटी में सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है. वहीं पांच सदस्यों ने अकोमेडटिव रुख वापस लेने के पक्ष में फैसला दिया है. आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 6.50% पर रखने का स्थिर रखा है. हालांकि, गवर्नर ने कहा कि महंगाई थोड़ी नीचे आई है, लेकिन ये अभी भी चिंता का विषय है. ये लगातार दूसरी बार रेपो रेट स्थिर रखा गया है. मई, 2022 से अब तक रेपो रेट में 2.5 फीसदी का इजाफा किया जा चुका है. पिछली RBI MPC मीटिंग अप्रैल, 2023 में हुई थी. तब सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.
RBI MPC Announcements Follow Live Updates:
RBI Monetary Policy Outcome: एक्सपर्ट की राय
डॉ. रुपा रेगे नित्सुरे– ग्रुप चीफ इकोनॉमिस्ट, एलएंडटी फाइनेंस.
"RBI ने ब्याज दरों और पॉलिसी नीतिगत रुख को बनाए रखते हुए और वित्तीय स्थिरता से किसी तरह का समझौता किए बिना महंगाई के तय किए गए टारगेट को पाने करने के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई है. सेंट्रल बैंक के रुख से साफ है कि वह वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही के दौरान ग्रोथ रिस्क की तुलना में महंगाई से जुड़े रिस्क के बारे में अधिक चिंतित है. अतिरिक्त उपाय जैसे बैंकों द्वारा कॉल और नोटिस मनी मार्केट में उधार लेने के मानदंडों को उदार बनाना और रेगुलेटेड संस्थाओं के लिए प्राकृतिक आपदाओं के कारण रीस्ट्रक्चरिंग पर प्रूडेंशियल (विवेकपूर्ण) मानदंडों का रेशनलाइजेशन समय पर किया गया है और लेंडर्स यानी उधार देने वालों को बेहतर फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगा."
RBI Monetary Policy Outcome: एक्सपर्ट की राय
के वी श्रीनिवासन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ, प्रोफेक्टस कैपिटल लिमिटेड
"RBI द्वारा रेपो रेट को होल्ड किए जाने से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि महंगाई कम होने के जोखिम के साथ साथ ग्रोथ में तेजी आ रही है. Q4 में अप्रत्याशित रूप से GDP में शॉर्प ग्रोथ और ब्याज दरों में स्थिरता आगे कैपेक्स साइकिल बढ़ने के भी संकेत हैं. MSMEs के लिए खासतौर से मिड टर्म के लिए आउटलुक मजबूत है और वे अपने बिजनेस के विस्तार और आधुनिकीकरण में निवेश करना शुरू कर सकते हैं. हालांकि, इस दौरान एक्सटर्नल रिस्क यानी बाहरी जोखिम बने रहेंगे."
RBI Monetary Policy Highlights: कब आ सकती है अगली कटौती?
Zee Business के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा कि आरबीआई ने ये बात साफ की है कि अभी महंगाई के खिलाफ उसकी लड़ाई जारी रहने वाली है. मीडियम टर्म में आरबीआई का लक्ष्य इंफ्लेशन के 4 पर्सेंट पर लाना है जो अभी इसके ऊपर चल रहा है. बग्गा ने कहा कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर तक रेपो रेट में पहली कटौती आ सकती है.
RBI MPC Announcement: अनिल सिंघवी की नजर से आरबीआई पॉलिसी
📢अनिल सिंघवी की नजर से RBI Monetary Policy...
कैसी रही RBI गवर्नर की कमेंट्री?
बाजार के लिहाज से कैसी है पॉलिसी? बता रहे है @AnilSinghvi_#MonetaryPolicy #RepoRate #RBIPolicy #gdpgrowth #ShaktikantaDas @RBI @DasShaktikanta pic.twitter.com/zBpCWRvBR9
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2023
RBI MPC Highlights: आरबीआई गवर्नर के स्पीच में क्या रही पॉजिटिव और निगेटिव बातें?
गवर्नर शक्तिकांत दास के स्पीच में कई पॉजिटिव और निगेटिव बातें रहीं. जिसमें महंगाई फोकस में है.
📢#RBIPolicy की क्या हैं पॉजिटिव और निगेटिव बातें...
पढ़िए यहां 👇#MonetaryPolicy #RepoRate #ShaktikantaDas
🔴LIVE - https://t.co/pzuYaNHwN9 pic.twitter.com/CyKvjp5c0n
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2023
RBI MPC Highlights: बैंकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं
डिजिटल लेंडिंग में डिफॉल्ट लॉस गारंटी मैनेजमेंट नियम होंगे जारी.
अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक FY26 तक प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
सभी बैंकों के लिए टेक्निकल राइट ऑफ पर नए नियम जारी करेंगे.
कॉल मार्केट में शेड्यूल बैंक खुद कर्ज सीमा तय कर सकेंगे.
⚡️सभी बैंकों के लिए टेक्निकल राइट ऑफ पर नए नियम जारी करेंगे
⚡️डिजिटल लेंडिंग में डिफॉल्ट लॉस गारंटी मैनेजमेंट नियम जारी होंगे
⚡️अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक FY26 तक प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग लक्ष्य हासिल कर सकते हैं #shaktikantadas #MonetaryPolicy #gdpgrowth pic.twitter.com/XlvXOqAe44
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2023
RBI MPC Highlights: ई-रूपी का दायरा बढ़ेगा. बैंक प्रीपेड रूपे फॉरेक्स कार्ड जारी कर सकेंगे.
RBI MPC Meet: डिजिटल लेंडिंग में डिफॉल्ट लॉस गारंटी मैनेजमेंट नियम होंगे जारी, ई-रूपी वाउचर का दायरा बढ़ेगा.
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 2 जून तक Forex Reserve 59510 करोड़ डॉलर पर रहा.
RBI MPC Highlights:
- रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
- रेपो रेट 6.50% पर बरकरार
- MPC के सभी सदस्य दरें स्थिर रखने के पक्ष में
- MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में
- MSF दर 6.75% पर बरकरार
- FY24 में महंगाई दर 4% से ज्यादा रहने का अनुमान
- आने वाले महीनों में दरों में बढ़ोतरी का असर दिखेगा
- ~2000 के नोट जमा होने से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी
- घरेलू मांग ग्रोथ को सपोर्ट करने वाला
- ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है
- आंकड़ों के मुताबिक निवेश में सुधार देखने को मिल रहा है
- अप्रैल में मोटरसाइकिल, टू-व्हीलर बिक्री में तेजी आई
- FY24 में मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां ज्यादा निवेश करेंगी
- कैपेक्स के लिए बेहतर माहौल
- FY24 में GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर बरकरार
- FY24 की पहली तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 8% संभव
- FY24 Q1 में रियल GDP ग्रोथ 7.8% से बढ़कर 8% संभव
- FY24 की दूसरी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 6.5% संभव
- FY24 की तीसरी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 6% संभव
- FY24 की चौथी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 5.7% संभव
- FY24 में CPI 5.2% से घटकर 5.1% संभव
- FY24 के Q2 में CPI 5.2% से बढ़कर 5.4% संभव
- FY24 की तीसरी तिमाही में CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार
- FY24 की Q4 में CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार
- बेहतर लिक्विडिटी को सुनिश्चित करेंगे
- इंपोर्ट घटने से व्यापार घाटे में कमी आई
- इकोनॉमी को सर्विस एक्सपोर्ट, रेमिटेंस से सहारा
RBI MPC Highlights: शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक एफडीआई में सुधार देखा गया. FY24 में 6 जून तक नेट FPI इनफ्लो 840 करोड़ डॉलर पर रहा.
RBI MPC Highlights: सिस्टम में सरप्लसल नकदी को देखकर कई VRRR ऑक्शन किए. गवर्नर ने कहा कि आरबीआई सिस्टम में लिक्विडिटी बनी रहे, ये सुनिश्चित करेगा.
RBI MPC Highlights: इंपोर्ट घटने से व्यापार घाटे में कमी आई.
RBI MPC Highlights:
आरबीआई गवर्नर ने बैंकिंग सिस्टम को लेकर कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम अभी भी मजबूत बना हुआ है. रुपये 2000 के नोट जमा होने से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी.
RBI Repo Rate: लगातार दूसरी बार स्थिर रखा गया रेपो रेट
📢#BIGBreaking | रेपो रेट 6.50% पर बरकरार
- Repo Rate में कोई बदलाव नहीं#MonetaryPolicy #RepoRate #RBIPolicy #ShaktikantaDas @RBI @DasShaktikanta @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Y3d4c7Elz7
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 8, 2023