हाल ही में कई प्राइवेट व सरकारी बैंकों ने अपने नई सावधि जमा (Fixed Deposit rate) की दरें घोषित की हैं. ज्यादातर बैंकों ने अपनी दरों में वृद्धि की है. गौरतलब है कि 19 नवम्बर को RBI की बैठक है जिसमें ब्याज दरों में कुछ राहत की घोषणा हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस बैंक ने जमा पर बढ़ाया ब्याज

बैंक की ओर से अब 11 महीने की एफडी पर 7.60 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 13 से 14 महीनों के जमा पर 7.90 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. बैंक की ओर से 30 महीने से अधिक व तीन साल से कम की अवधि के लिए 5 से 100 करोड़ रुपये के जमा पर 7.70 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 3 से 5 साल के लिए जमा पर भी यहीं ब्याज दिया जा रहा है.

केनरा बैंक कर रहा है ये ऑफर

केनरा बैंक की ओर से 555 दिनों के लिए 7.10 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं बैंक की ओर से 444 दिनों की जमा के लिए 7.05 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.

HDFC बैंक ने बढ़ाई 0.5 फीसदी ब्याज दर

निजी क्षेत्र का बैंक HDFC 5 से 8 व 8 से 10 वर्ष कीअवधि के लिए 6.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. पहले इस अविध के लिए बैंक की ओर से मात्र 6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा था. बैंकी की ओर से सबसे अधिक ब्याज 7.40 फीसदी दिया जा रहा है जो एक करोड़ रुपये से कम की जमा के लिए है.

सरकारी बैंक लाए ये स्कीम

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एक नई स्कीम पेश की गई है. 555 दिनों की जमा के लिए ये स्कीम नवम्बर 2018 से मार्च 2019 तक चलेगी. इस योजना के तहत पैसा जमा करने वालों को 6.85 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सबसे अधिक ब्याज 5 से 10 साल की जमा पर दिया जा रहा है. बैंक इस अवधि की जमा पर 6.85 फीसदी ब्याज दे रही है.