निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 2018-19 की मार्च में समाप्त तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 2,038.27 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 1,789.24 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 13,823.33 करोड़ रुपये हो गई. इससे एक साल पहले की चौथी तिमाही में उसकी आय 10,874.12 करोड़ रुपये रही थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, पूरे वित्त वर्ष (2018-19) के लिए कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 7,204 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 6,201 करोड़ रुपये था. इस दौरान, बैंक की आय 2017-18 में 38,723.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 45,903.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) या फंसा कर्ज 31 मार्च 2019 को सकल कर्ज के 1.94 प्रतिशत पर रहा. यह 2017-18 के मार्च अंत में 1.95 प्रतिशत की तुलना में थोड़ा कम है. इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए 0.86 प्रतिशत से गिरकर 0.70 प्रतिशत रहा. 

(रॉयटर्स)

बैंक के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बैठक में 2018-19 के लिए प्रति शेयर 0.80 रुपये यानी 80 पैसे के हिसाब से लाभांश देने की सिफारिश की. बैंक ने कहा कि सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी लेने के बाद लाभांश का भुगतान होगा.