कोटक महिंद्रा बैंक ने दी चेतावनी, ऐसा करने पर तुरंत ब्लॉक हो जाएगा क्रेडिट कार्ड
रिजर्व बैंक का आदेश है कि उसके द्वारा रेग्युलेटेड सभी संस्थाएं वर्चुअल करेंसी में डील नहीं करेंगी और न ही किसी व्यक्ति या संस्था को ऐसे लेनदेन के लिए सुविधा देंगी.
कोटक महिंद्रा बैंक ने ईमेल भेजकर अपने ग्राहकों को वर्चुअल करेंसी के प्रति आगाह किया है (फोटो- पीटीआई)
कोटक महिंद्रा बैंक ने ईमेल भेजकर अपने ग्राहकों को वर्चुअल करेंसी के प्रति आगाह किया है (फोटो- पीटीआई)
निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने ग्राहकों को आगाह करते हुए कहा है कि भारत में वर्चुअल करेंसी पूरी तरह बैन है और अगर उनके क्रेडिट कार्ड से किसी तरह की वर्चुअल करेंसी का लेनदेन पाया गया तो बैंक क्रेडिट कार्ड को तुरंत बंद कर देगा. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजे ईमेल में कहा है कि आरबीआई ने बिटक्वाइन (Bitcoins) सहित किसी तरह की वर्चुअल करेंसी के इस्तेमाल, उसे होल्ड करने और ट्रेडिंग करने पर रोक लगाई है.
आरबीआई ने वर्चुअल करेंसी से जुड़े जोखिमों को देखते हुए ये निर्णय किया है. आरबीआई ने इस संबंध में 2013 से 2018 तक लगातार सर्कुलर और प्रेस रिलीज जारी की हैं. रिजर्व बैंक का आदेश है कि उसके द्वारा रेग्युलेटेड सभी संस्थाएं वर्चुअल करेंसी में डील नहीं करेंगी और न ही किसी व्यक्ति या संस्था को ऐसे लेनदेन के लिए सुविधा देंगी.
कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि वह बैंक में खाता रखने वालों और क्रेडिट कार्डधारकों को किसी तरह की क्रिप्टो या वर्चुअल करेंसी के लेनदेन के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है और उसने ग्राहकों को बिटक्वाइन में डील करने वाले लेनदेन से दूर रहने की सलाह दी है. बैंक का कहना है कि अगर किसी भी क्रेडिट कार्ड से ऐसा लेनदेन पाया गया, तो उसे तुरंत बैन कर दिया जाएगा. दुनिया के कई देशों में वर्चुअल करेंसी को लेकर बहस चल रही है. इंटरनेट पर वर्चुअल करेंसी के जरिए तेज मुनाफा कमाने का दावा करने वाले विज्ञापनों के चक्कर में कई लोगों ने इसमें पैसा लगा दिया और उन्हें घाटा भी उठाना पड़ा.
08:46 AM IST