कोटक महिंद्रा बैंक ने FD पर ब्याज दर में किया बदलाव, जानें अब कितना मिलेगा ब्याज
Kotak Mahindra Bank: बैंक ने अपने चुनिंदा मेच्योरिटी पीरियड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. दो करोड़ रुपये से कम के लिए एफडी की नई दरें 18 अक्टूबर से लागू हो गई हैं.
390 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने 5 बेसिक प्वाइंट घटा दी है. (रॉयटर्स)
390 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने 5 बेसिक प्वाइंट घटा दी है. (रॉयटर्स)
प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने चुनिंदा मेच्योरिटी पीरियड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है. दो करोड़ रुपये से कम के लिए एफडी की नई दरें 18 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. आपको बता दें, इससे पहले बैंक ने 13 सितंबर 2019 को एफडी दरों में बदलाव किया था. बैंक अलग-अलग टाइम पीरियड पर 3.50% से 6.75% तक ब्याज देता है.
कोटक महिंद्रा बैंक 7 से 14 दिनों, 15 से 30 दिनों और 31 से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए क्रमशः 3.5 प्रतिशत, 4.00 प्रतिशत और 5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. नए बदलाव के बाद 46-90 दिनों की मेच्योरिटी पीरियड वाले एफडी के लिए 5.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. इसी तरह 91 दिनों से लेकर 120 दिनों की मेच्योरिटी वाले एफडी पर ब्याज 5.60 प्रतिशत मिल रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक 121 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर 5.6 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.
(Kotak Mahindra Bank)
TRENDING NOW
इसी तरह, 180 से 270 दिनों के लिए 6.25 प्रतिशत, 271 दिनों से 363 दिनों की एफडी पर 6.35 प्रतिशत और 364 दिनों में मेच्योर होने वाले एफडी पर 6.75 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. वैसी एफडी जो एक साल से लेकर 389 दिनों में मेच्योर हो रही है, उसपर 6.75 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लेकिन 390 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने 5 बेसिक प्वाइंट घटा दी है. अब यह 6.75 प्रतिशत हो गया है. 391 दिनों से लेकर 23 महीने से पहले मेच्योर होने वाले एफडी पर 6.70 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. इसी तरह, 23 महीने से लेकर दो साल से पहले मेच्योर होने वाले एफडी पर भी 6.70 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है.
03:08 PM IST