Kotak Mahindra bank home loan rates: फेस्टिव सीजन खत्‍म होते ही कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra bank) ने होम लोन कस्‍टमर्स को हल्‍का झटका दिया है. बैंक ने होम लोन की ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने होम लोन की ब्‍याज दरों में 5 बेसिस प्‍वाइंट (0.05 फीसदी) की बढ़ोतरी कर दी है. अब कोटक महिंद्रा बैंक में होम लोन की ब्‍याज दरें 6.55 फीसदी से शुरू हैं. हालांकि, मार्केट में अभी भी यह सबसे अफोर्डेबल ब्‍याज दर में से एक है. फिलहाल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) सबसे कम 6.40% की शुरुआती ब्‍याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, होम लोन की नई ब्‍याज दरें 9 नवंबर से 10 दिसंबर 2021 तक लागू रहेंगी. इसमें ये दोनों दिन भी शामिल रहेंगे. इससे पहले, सितंबर में बैंक ने होम लोन की शुरुआती ब्‍याज दरें घटाकर 6.50 फीसदी सालाना कर दी थी. यह फेस्टिव ऑफर फेस्टिव सीजन तक के लिए था, जोकि 8 नवंबर 2021 को समाप्‍त हो रहा है. बैंक का कहना है कि जिन अप्‍लीकेंट्स के लोन बैंक की तरफ से 8 नवंबर 2021 तक मंजूर हो गए हैं और अगले सात दिन यानी 15 नवंबर 2021 तक डिस्‍बर्स हो जाएंगे, उनके लिए ब्‍याज दरें 6.50 फीसदी ही रहेंगी.

नए लोन और बैलेंस ट्रांसफर की दरें 

कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 6.55 फीसदी सालना की ब्‍याज दर नए होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर दोनों पर लागू हरेंगी. यह स्‍पेशल ब्‍याज दर सभी लोन अमाउंट के लिए लागू हैं और यह बॉरोअर के क्रेडिट प्रोफाइल से लिंक्‍ड होंगी. इसके अलावा, सैलरीड और सेल्‍फ-एम्‍प्‍लॉयड दोनों के भी यही ब्‍याज दरें लागू हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

यूनियन बैंक दे रहा सबसे सस्‍ता लोन 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) अभी सबसे सस्‍ता होम लोन ऑफर कर रहा है. बैंक के होम लोन की शुरुआती ब्‍याज दर 6.40 फीसदी सालाना है. ये ब्‍याज दरें 27 अक्टूबर, 2021 से लागू हैं. यह ब्‍याज दरें नए लोन के साथ-साथ बैलेंस ट्रांसफर पर लागू हैं. बैंक ने त्योहारी सीजन के दौरान यह धमाकेदार ऑफर पेश किया. वहीं, देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 6.70 फीसदी की शुरुआती ब्‍याज दर पर होम लोन दे रहा है.