Kotak Mahindra Bank: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद बैंक ने गुरुवार को एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. लंबे समय से परंपरागत निवेश विकल्प के तौर पर एफडी पर जमा राशि पर ब्याज दर बेहद निचले स्तर पर जा चुका था. बैंक के इस फैसले के बाद और भी बैंक ऐसी घोषणा कर सकते हैं. कोटक महिंद्रा बैंक की नई एफडी ब्याज दर (kotak mahindra bank fd rates) 6 मई से लागू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेपो रेट की घोषणा के बाद पहला बैंक

खबर के मुताबिक, बैंक ने कहा है कि एफडी रेट में की गई यह बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था में लगभग दो सालों के कम ब्याज दर के ट्रेंड के बाद एक सुनहरा अवसर है. हम इस बढ़ोतरी की घोषणा करने वाले पहले बैंकों में से हैं. उपभोक्ताओं के लिए अपने फाइनेंशियल टारगेट के लिए बचत करने और अपनी बचत पर बढ़े हुए रिटर्न का फायदा लेने का यह सही समय है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जानें नई दरें

बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने दो करोड़ रुपये तक की एफडी 390 दिनों के लिए कराने पर ब्याज दर में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब यह दर बढ़कर 5.50 प्रतिशत हो गई है. इसी तरह, 23 महीने के लिए एफडी पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जो अब बढ़कर 5.60 प्रतिशत हो गई है. सीनियर सिटीजन को एफडी (kotak mahindra bank fd rates) पर पहले की तरह ही 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा.