वर्तमान समय में देश में लोग बड़ी संख्या में कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं. कितने तो क्रेडिट व डेबिट कार्ड या कई अन्य महत्वपूर्ण कार्डों के कई पासवर्ड दिमाग में बनाए रखना एक चुनौती पूण काम होता है. लेकिन ऐसे में घबराने की जरूतर नहीं हैं. आप इन प्रयोगों के जरिए अपना एटीएम पिन कार्ड दुबारा से जनरेट कर सकते. ये विकल्प बहुत सरल हैं. विभिन्न बैंक कई तरह की सेवाएं पिन जनरेट करने के लिए दे रहे हैं. आइये जानें देश के सबसे बड़े बैंक SBI के कार्ड का पिन जनरेट करने के क्या हैं विकल्प...  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मैसेज भेज कर करें अपना एटीएम पिन जनरेट

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आप अपने ATM कार्ड का पिन भूल गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. मात्र एक मैसेज के जरिए आपना पिन जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको PIN लिख कर स्पेस देना होगा. इसके बाद अपने एटीएम का आखिर के चार डिजिट लिखें. फिर स्पेस देते हुए एकाउंट नम्बर का आखिर के चार नम्बर लिखें. ये कुछ इस तरह का मैसेज बन जाएगा PIN (space)1234(space)5678 इस मैसेज को आपको 567676 नम्बर पर अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल से मैसेज करना होगा. मैसेज भेजते ही आपके पास एक अस्थाई पिन नम्बर आ जाएगा. अगले 24 घंटे में आप किसी भी एटीएम कार्ड में जा कर आप इस अस्थाई पिन की मदद से अपना पिन नम्बर जनरेट कर सकेंगे. एटीएम मशीन में जाने पर आपको बैंकिंग के विकल्प में जाना होगा. जहां आपको पिन नम्बर बदलने का विकल्प मिल जाएगा.

 

एटीएम मशीन के जरिए पिन जनरेट करें

यदि आपके पास ATM कार्ड है और पिन भूल गए हैं तो आप ATM मशीन के जरिए भी पिन जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी SBI बैंक के एटीएम में जा कर अपना ATM  कार्ड इनसर्ट करना होगा. कार्ड डालते ही आपसे विकल्प के तौर पर पिन जनरेट करने का विकल्प पूछा जाएगा. उस पर क्लिक करने पर आपसे आपके बैंक का खाता नम्बर और उसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पूछा जाएगा. ये जानकारी ATM  में डालते ही आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिस में आपको एक अस्थाई पिन नम्बर दिया जाएगा. इस अस्थाई पिन नम्बर के जरिए अगले 24 घंटे में एटीएम मशीन के जरिए आप अपना पिन फिर से री सेट कर सकते है. पिन री सेट करने के लिए आपको बैंकिंग के ऑप्शन में जाना होगा. वहां आपको पिन बदलने का विकल्प मिलेगा जिसके जरिए पिन बदला जा सकता है.