एटीएम कार्ड को Block तो करवा दिया, लेकिन क्या इसे दोबारा Unblock कराया जा सकता है? यहां जानिए
कई बार हमारी गलती से एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है. ऐसे में क्या इसे अनब्लॉक करने का कोई तरीका है, या फिर बैंक जाकर नया कार्ड इश्यू कराना ही समाधान है? जानिए इसके बारे में.
आज के समय में बेशक लोग कैश की बजाय यूपीआई के जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना पसंद करते हों, लेकिन एटीएम कार्ड की जरूरत अब भी खत्म नहीं हुई है. जब अचानक कहीं कैश की जरूरत पड़े, तो एटीएम काफी मददगार साबित होता है. लेकिन कई बार हमारी गलती से एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है. ऐसे में क्या इसे अनब्लॉक करने का कोई तरीका है, या फिर बैंक जाकर नया कार्ड इश्यू कराना ही समाधान है? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.
ऑटोमैटिक ब्लॉक की स्थिति में
जब हम एटीएम से कैश निकालते हैं तो बहुत सावधानी से अपने पिन को डालना चाहिए. अगर आप लगातार तीन बार गलत पिन डालते हैं, तो इससे आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है. लेकिन इस मामले में बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे में एटीएम को अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए ब्लॉक किया जाता है. 24 से 48 घंटों के अंदर ये खुद ही अनब्लॉक हो जाता है.
लापरवाही के चलते ब्लॉक होने पर
कई बार हमारा एटीएम कार्ड खो जाता है. ऐसे में किसी फ्रॉड से बचने के लिए हम उसे ब्लॉक करवा देते हैं. ब्लॉक करवाने के बाद खोया एटीएम वापस मिल जाए, तो पछतावा होता है. लेकिन अगर आप चाहें तो ऐसी स्थिति में एटीएम को अनब्लॉक भी करवा सकते हैं. अनब्लॉक करवाने के लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में एक लिखित आवेदन जमा करना होगा. साथ में आईडी प्रूफ भी देना होगा. 48 घंटे से पांच दिनों के अंदर बैंक आपके द्वारा दी गई एप्लीकेशन को आगे बढ़ा देगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फ्रॉड की कंडीशन में
अगर आपको लगता है कि आपके एटीएम के जरिए कोई फ्रॉड हुआ है और उस स्थिति में कंप्लेन करके आपने अपने एटीएम को ब्लॉक करवाया है, तो आप उसे अनब्लॉक नहीं करवा सकते. ऐसे में आपको नए एटीएम के लिए अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के 5 से 7 दिन में बैंक आपको नया एटीएम कार्ड दे देगा.
एक्सपायरी खत्म होने के मामले में
एक एटीएम की एक्सपायरी करीब पांच साल के आसपास होती है. अगर आपका एटीएम एक्सपायर होने के कारण ब्लॉक हो गया है, तो आपके पास नया एटीएम जारी कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता. इस तरह के मामलों में एटीएम को अनब्लॉक करवाने का ऑप्शन नहीं होता है.
10:11 AM IST