Joint Accounts: कई तरह के होते हैं जॉइंट अकाउंट, जानिए 6 तरह के अलग-अलग संयुक्त खातों के बारे में
जॉइंट अकाउंट को दो या इससे अधिक लोग मिलकर खुलवाते हैं. जॉइंट अकाउंट कई तरह के होते हैं और अकाउंट के हिसाब से ही इसमें अकाउंटहोल्डर को अधिकार दिए जाते हैं.
जब भी आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोलने का ऑप्शन भी मिलता है. जॉइंट अकाउंट को दो या इससे अधिक लोग मिलकर खुलवाते हैं. जॉइंट अकाउंट कई तरह के होते हैं और अकाउंट के हिसाब से ही इसमें अकाउंटहोल्डर को अधिकार दिए जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कितनी तरह के होते हैं जॉइंट अकाउंट्स और इनमें क्या फर्क है.
Anyone or Survivor
इस तरह के खाते को दो या दो से अधिक लोग भी संयुक्त रूप में खुलवा सकते हैं. इसमें सभी खाताधारकों को पैसे निकालने का अधिकार होता है. यानि कि कोई भी खाताधारक, अकेले अपने हस्ताक्षर से पैसे निकाल सकता है. जमाकर्ता में से अगर किसी एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बाकी बचे खाताधारक उसमें जमा रकम के हकदार हो जाते हैं. .
Either or Survivor
इस जॉइंट खाते को सिर्फ दो लोग ही खुलवा सकते हैं. इसमें दोनों लोगों को स्वतंत्र रूप से पैसे निकालने के पूरा अधिकार होता है. दोनों में से कोई भी खाताधारक, अकेले अपने हस्ताक्षर से ही पैसे निकाल सकता है. किसी एक खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर, दूसरा खाताधारक, उस अकाउंट के बैलेंस को प्राप्त करने का हकदार होता है.
Former or Survivor
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इसमें सिर्फ जो पहला खाता धारक है वही अकाउंट का उपयोग कर सकता है. पहले खाताधारक की मृत्यु के बाद ही दूसरा व्यक्ति इसे उपयोग कर सकता है. लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देना भी जरूरी होते हैं, जैसे कि डेथ सर्टिफिकेट.
Latter or Survivor
इस तरह के संयुक्त खाते में पैसे निकालने का अधिकार मुख्य खाताधारक के पास नहीं होता है, बल्कि दूसरे खाताधारक के पास होता है. दूसरे वाले खाताधारक की मृत्यु होने पर, मुख्य खाताधारक को अकाउंट से रकम निकासी का अधिकार मिल जाता है.
Jointly
इस अकाउंट में किसी भी काम के लिए सभी खाताधारकों के सिग्नेचर की जरूरत होती है. किसी भी एक खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर यह अकाउंट बंद हो जाता है और उसका पैसा, जीवित बचे सभी खाताधारकों को दे दिया जाता है.
Jointly Or Survivor
इस तरह के खाते में खाताधारकों के जीवित रहने पर, पैसे निकालने के लिए सभी खाताधारकों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है. लेकिन किसी एक खाताधारक की मृत्यु होने पर खाते को बंद नहीं किया जाता. बाकी के खाताधारक इस अकाउंट को संचालित कर सकते हैं. उनके पास अकाउंट से पैसा निकालने का अधिकार होता है.
03:01 PM IST