इस बैंक को मिला PSU का दर्जा कर्मचारियों को नहीं हो रहा हजम, किया जोरदार प्रदर्शन
J&K Bank (जम्मू एंड कश्मीर बैंक) के कर्मचारियों ने प्रदेश के राज्यपाल एसपी मलिक की अगुवाई वाले राज्य प्रशासनिक परिषद (SAC) के एक फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया
J&K Bank (जम्मू एंड कश्मीर बैंक) के कर्मचारियों ने प्रदेश के राज्यपाल एसपी मलिक की अगुवाई वाले राज्य प्रशासनिक परिषद (SAC) के एक फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया. परिषद ने बैंक को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के तौर पर मान्यता देने का फैसला किया था.एसएसी के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया जे-के बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के बैनर तले बैंक के सैकड़ों कर्मचारियों ने एम ए रोड स्थित उसके कॉरपोरेट मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
फेडरेशन के अध्यक्ष तसादक मदनी ने कहा एसएसी के निर्णय के खिलाफ यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. हम एसएसी के फैसले को यथाशीघ्र वापस लेने की मांग करते हैं. हम जे-के बैंक में इस निर्णय को लागू नहीं होने देंगे. एसएसी ने पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर बैंक लिमिटेड को सार्वजनिक उपक्रम मानने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.
इसके साथ ही बैंक को राज्य के अन्य पीएसयू की तरह जम्मू-कश्मीर सूचना का अधिकार अधिनियम, 2009 के प्रावधान के तहत लाया गया. इसके अलावा, बैंक को अब सीवीसी के दिशा-निर्देशों को भी मानना पड़ेगा. राज्य के अन्य PSU की भांति ही J&K Bank को भी राज्य विधानसभा के प्रति जवाबदेह बनाने का फैसला किया गया. एसएसी के इस फैसले की मुख्यधारा के राजनीतिक दलों, अलगाववादियों और कारोबारी संगठनों ने बड़े पैमाने पर आलोचना की है.