Janmashtami 2023 Bank Holidays in India: देशभर में भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. कुछ हिस्सों में 6 सितंबर तो कहीं पर 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जा रही है. ऐसे मौके पर बैंकों में छुट्टी भी रहेगी. छह तारीख को भी देश के कई जिलों में बैंक बंद रहे और अब 7 सितंबर यानी कल गुरुवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. 

कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जन्माष्टमी आमतौर पर दो दिनों में पड़ती है, कुछ लोग अपने मुहुर्त के हिसाब से इसे मनाते हैं तो कहीं पर कृष्ण जन्मभूमि में जिस तारीख पर सेलिब्रेशन होता है, उसे ही देखते हुए जन्माष्टमी मनाई जाती है. अलग-अलग राज्यों में भी ये तारीखें अलग हो जाती हैं. ऐसे में इस बार भी 6 और 7 दोनों ही तारीखों पर जन्माष्टमी हो रही है. ऐसे में अलग-अलग जिलों में बैंक दोनों दिन बंद रहेंगे.

6 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी (इस दिन भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे.)

7 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी (इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.)

सितंबर में कितनी छुट्टियां हैं?

अब महीना अभी शुरू ही हुआ है और इस महीने के साथ ही फेस्टिव सीजन भी शुरू हो चुका है, ऐसे में आपको इसी महीने कई और छुट्टियां देखने को मिलेंगी. देशभर के बैंकों में इस सितंबर कुल 16 छुट्टियां पड़ेंगी, जिसमें वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं. इस महीने जन्माष्टमी के अलावा, गणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद की छुट्टी रहेगी.

सितंबर में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in September 2023)

3 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश

6 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी

7 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी

9 सितंबर, 2023- दूसरा शनिवार

10 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश 

17 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश

18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी 

19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी

20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई

22 सितंबर, 2023- नारायण गुरु समाधि दिवस

23 सितंबर, 2023- चौथा शनिवार

24 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश

25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती

27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शरीफ

28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद

29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें