IOB Latest Interest Rates: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में बढ़ोतरी का फैसला किया है. शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, IOB ने MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 10 मई से लागू होगी. मार्जिनल कॉस्ट रेट बढ़ने के कारण नए और पुराने, दोनों तरह के कर्ज पर ईएमआई की बोझ बढ़ जाएगा. होम लोन, कार लोन, समेत अन्य तरह के लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी.

ओवरनाइट MCLR 7.90 फीसदी हुआ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, ओवरनाइट MCLR 7.90 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. एक महीने का एमसीएलआर भी 8.05 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. तीन महीने का मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी पर पहुंच गया है. छह महीने का एमसीएलआर 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी पर पहुंच गया है.

1 साल का स्टैंडर्ड MCLR 8.65 फीसदी हुआ

बैंक ने 1 साल का स्टैंडर्ड एमसीएलआर 8.60 फीसदी से बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया है. 2 साल का एमसीएलआर 8.65 फीसदी से बढ़ाकर 8.70 फीसदी कर दिया है. तीन साल का एमसीएलआर 8.70 फीसदी से बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है.

FD पर कितना ब्याज मिल रहा है

अप्रैल में बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था जिसे 10 अप्रैल से लागू किया गया था. बैंक टर्म डिपॉजिट पर इस समय मिनिमम 4 फीसदी का ब्याज दे रहा है. मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.25 फीसदी का है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें