SBI बेच रहा है सबसे सस्ता सोना, खरीदने पर मिल सकते हैं ये तीन बड़े फायदे
त्योहारी सीजन खासकर दिवाली पर सोने की डिमांड बहुत होती है. इसी को देखते हुए सरकार ने भी सस्ता सोना बेचने के लिए एक खास स्कीम पेश की है.
त्योहारी सीजन खासकर दिवाली पर सोने की डिमांड बहुत होती है. इसी को देखते हुए सरकार ने भी सस्ता सोना बेचने के लिए एक खास स्कीम पेश की है. सरकार की इस स्कीम को ग्राहकों तक पहुंचाने का काम SBI कर रहा है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आम लोगों के लिए सस्ता सोने खरीदने की खास स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के जरिए देश का कोई भी व्यक्ति सस्ता सोना खरीद सकता है.
खरीदने पर मिलेंगे ये फायदे
दरअसल, इस गोल्डन स्कीम के तहत खास तरह के बॉन्ड जारी किए जाएंगे. इसमें पैसा लगाने पर निवेशकों को 2.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. इस स्कीम में पैसा लगाने का फायदा यह है कि निवेशकों को कैपिटल गेन टैक्स से छूट मिलेगी. हालांकि, निवेश से होने वाली आय पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स लगेगा.
क्या है स्कीम
SBI ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि निवेशकों के पास गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का बड़ा मौका है. निवेशक 5 नवंबर से 9 नवंबर के बीच बॉन्ड को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की वेबसाइट पर जाए