Indian Overseas Bank से लोन लेना 10 जुलाई से हो जाएगा महंगा, MCLR रेट में कर दी बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट ब्याज दर
Indian Overseas Bank MCLR: नई दरें 10 जुलाई से प्रभाव में आएंगी. इस करेक्शन के बाद एमसीएलआर आधारित ब्याज दरें 6.95 प्रतिशत से 7.55 प्रतिशत होंगी.
Indian Overseas Bank MCLR: क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने अलग-अलग अवधि के लोन पर फंड की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) 0.10 प्रतिशत बढ़ा दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईओबी (IOB) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि बैंक ने 10 जुलाई, 2022 से एमसीएलआर में संशोधन किया है. नई दरें 10 जुलाई से प्रभाव में आएंगी. इस करेक्शन के बाद एमसीएलआर आधारित ब्याज दरें 6.95 प्रतिशत से 7.55 प्रतिशत होंगी.
नोट करें लेटेस्ट रेट
खबर के मुताबिक, एक साल के लिए एमसीएलआर (MCLR) को बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया गया है जो अबतक 7.45 प्रतिशत था. इसी मानक दर पर ऑटो लोन, पर्सनल लोन और होम लोन जुड़े होते हैं. वहीं, दो और तीन साल के लिए एमसीएलआर भी 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया गया है. एक दिन से लेकर छह महीने की अवधि के लिये इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 6.95-7.50 प्रतिशत कर दिया गया है.
RLLR रेट में भी बढ़ोतरी
इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने RLLR रेट यानी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में भी 10 जुलाई से बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 10 जुलाई से यह दर अब बढ़कर 7.75 प्रतिशत हो जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पहले कई बैंक बढ़ा चुके रेट
आईओबी से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने फंड की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 0.1 से 0.2 प्रतिशत तक, HDFC Bank ने 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुके हैं. आरबीआई की तरफ से हाल के महीनों में रेपो रेट में कुल मिलाकर 0.90 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी थी. इसके बाद बैंकों ने भी धीरे-धीरे ब्याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया.