इस सरकारी बैंक का लोन हुआ सस्ता, जानिए अब कितनी हो गई हैं ब्याज दरें
Indian Overseas Bank ने एक दिन और एक महीने की परिपक्वता अवधि को छोड़कर विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की है. नई दरें रविवार (10 मार्च) से लागू हो गई हैं.
![इस सरकारी बैंक का लोन हुआ सस्ता, जानिए अब कितनी हो गई हैं ब्याज दरें](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2019/03/10/8878-rupees-hand-pti.jpg)
इंडियन ओवरसीज बैंक का होम और कार लोन हुआ सस्ता (Pic: PTI)
सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने एक दिन और एक महीने की परिपक्वता अवधि को छोड़कर विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित दर (MCLR) में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की है. नई दरें रविवार (10 मार्च) से लागू हो गई हैं. बैंक ने कहा कि उसने एक वर्ष की अवधि वाले ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कमी की है. यह दर अब 8.70 प्रतिशत है.
इसके अलावा , बैंक ने दो और तीन साल के कर्ज के लिए एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती करके क्रमश : 8.80 प्रतिशत और 8.90 प्रतिशत कर दिया है. छह महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.60 प्रतिशत से घटाकर 8.50 प्रतिशत जबकि तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.50 प्रतिशत से घटाकर 8.45 प्रतिशत किया है.
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
आपको बता दें कि अब तक एसबीआई सहित कई बैंकों ने कर्ज सस्ते किए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेटे में 25 आधार अंकों की कटौती किए जाने के बाद अभी तक कुछ ही बैंकों ने कर्ज सस्ते किए हैं. हालांकि, आरबीआई लगातार बैंकों पर यह दवाब बनाता आया है कि वह रेपो रेट घटाए जाने के बाद उसका फायदा कर्ज लेने वालों को दे.
03:42 PM IST