IMPS से पैसे भेजने पर चार्ज करते हैं बैंक, जानिए आपके एक ट्रांजैक्शन पर कितना पैसा लेता है आपका बैंक
IMPS Payment: 24x7 मिलने वाली यह सुविधा इंस्टैंट इंटर-बैंक फंड ट्रांसफर के लिए बेस्ट है. लेकिन बैंक इस सुविधा के लिए कुछ चार्ज भी लगाते हैं, क्या आपको पता है आपका आपसे IMPS पेमेंट करने पर कितना चार्ज लेता है? आइए इसकी पूरी डीटेल्स जानते हैं.
IMPS Charges: बैंक आपको UPI के अलावा तीन तरीकों से ऑनलाइन पेमेंट की सर्विस ऑफर करते हैं- IMPS, NEFT, RTGS. IMPS पेमेंट सर्विस फास्ट और रियल टाइम पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. 24x7 मिलने वाली यह सुविधा इंस्टैंट इंटर-बैंक फंड ट्रांसफर के लिए बेस्ट है. लेकिन बैंक इस सुविधा के लिए कुछ चार्ज भी लगाते हैं, क्या आपको पता है आपका आपसे IMPS पेमेंट करने पर कितना चार्ज लेता है? आइए इसकी पूरी डीटेल्स जानते हैं.
IMPS क्या है?
बैंक पहले बस NEFT और RTGS के जरिए ही पेमेंट सर्विस ऑफर करते थे. लेकिन फिर 2010 में IMPS (Immediate Payment Service) शुरू हुआ. यह सर्विस हफ्ते में सातों दिन, दिन में चौबीसों घंटे काम करती है. इसमें बैंकिंग ऑर्स का कोई झंझट नहीं है, न ही छुट्टी या जिस दिन बैंक बंद रहते हैं, उस दिन सर्विस अवेलेबल न रहने की दिक्कत नहीं है. यह मोबाइल, इंटरनेट, ATM, SMS जैसे किसी भी माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सर्विस देश में किसी भी बैंक से दूसरे बैंक मनी ट्रांसफर कर सकती है. आपको इस सर्विस के लिए बस अपने फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी.
हां ध्यान रखिए कि IMPS की ट्रांसफर लिमिट 5 लाख रुपये है. और इसके लिए आपके बैंक में SMS अलर्ट सेट अप होना चाहिए, ताकि आप ट्रांजैक्शन करें तो आपको इसका अलर्ट मिल जाए.
IMPS पेमेंट पर कौन सा बैंक कितना करता है चार्ज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बैंक का नाम न्यूनतम चार्ज अधिकतम चार्ज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- नि:शुल्क नि:शुल्क
HDFC बैंक 3.5 रुपये 15 रुपये
ICICI बैंक 5 रुपये 15 रुपये
एक्सिस बैंक 2.5 रुपये 15 रुपये
केनरा बैंक नि:शुल्क 15 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक नि:शुल्क नि:शुल्क
Yes बैंक नि:शुल्क 15 रुपये
IndusInd बैंक 2.5 रुपये 15 रुपये
बैंक ऑफ इंडिया 2.5 रुपये 5 रुपये
RBL बैंक 5 रुपये 15 रुपये
बैंक ऑफ बड़ौदा 1 रुपये 5.50 रुपये
पंजाब नेशनल बैंक 5 रुपये 5 रुपये
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 5 रुपये 5 रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:29 PM IST