IDFC First Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! फ्री में मिलेंगी ये 25 बैंकिंग सर्विसेस- पढ़ें डीटेल
IDFC First Bank Zero Fee Banking Services: बैंक ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाली 25 बैंकिंग सर्विसेस पर शुल्क खत्म कर दिया है. इसका फायदा सेविंग्स अकाउंट वालों को मिलेगा. यहां जानिए कौन-कौन सी हैं वो सर्विसेस.
IDFC First Bank Zero Fee Banking Services: प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक IDFC First Bank अपने ग्राहकों के लिए फ्री में कई सुविधा लेकर आया है. बैंक ने अपने फाउंडेशन डे (Foundation Day) के मौके पर ग्राहकों से जुड़ी कई सर्विसेस पर चार्जेस खत्म करने या (Waiver on Customer Centric Banking Services) उनमें छूट देने का ऐलान किया है. बैंक की तरफ से मिल रही बहुत सी बैंकिंग सर्विस अब ग्राहकों को मुफ्त (Free banking services) में मिलेंगे.
IDFC First Bank ने अपनी वेबसाइट पर Zero Fee Banking सर्विसेस की शुरुआत की है. इन सभी मुफ्त या छूट वाली सर्विसेस का आप ऑनलाइन ही फायदा उठा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फ्री मिलेंगी ये 25 सर्विसेस
बैंक ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाली 25 बैंकिंग सर्विसेस पर शुल्क खत्म कर दिया है. इसका फायदा सेविंग्स अकाउंट वालों को मिलेगा. इन ग्राहकों को बैंक की ब्रांच पर कैश डिपॉजिट या विड्रॉल करने, थर्ड पार्टी ट्रांजेक्शन, डिमांड ड्राफ्ट, आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस की सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं चेक बुक, एसएमएस अलर्ट, ब्याज सर्टिफिकेट, एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए अपर्याप्त बैलेंस और इंटरनेशनल एटीएम उपयोग करने जैसी सर्विस पर शुल्क से मुक्ति मिलेगी.
इन शर्तों का करना होगा पालन
IDFC First Bank की तरफ से मिल रही इन सर्विसेस का मुफ्त में तभी फायदा मिलेगा, जब ग्राहक कुछ शर्तों का पालन करेंगे. मुफ्त में सुविधा केवल उन ग्राहकों को मिलेगी, जो अपने अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस 10,000 रुपये और 25,000 रुपये तक मेंटेन करेंगे. बैंक का कहना है कि उसकी इस पहल का फायदा उन लोगों को होगा, जो कम वित्तीय समझ रखते हैं और तरह-तरह के फीस और चार्जेस को समझ नहीं पाते.
पीटीआई की खबर के मुताबिक इस बारे में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी. विद्यानाथन ने कहा कि बैंक की ये पहल ग्राहकों के हित में है. कई बार ग्राहकों को उनके द्वारा चुकाए जाने वाले शुल्कों के बारे में पता ही नहीं होता. उनके लिए ये और मुश्किल हो जाता है, जो थोड़ी कम वित्तीय समझ रखते हैं. इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने 25 कॉमन बैंकिंग सर्विस को शुल्क मुक्त करने का निर्णय लिया है.