IDBI Bank के प्राइवेटाइजेशन के लिए मार्च तक बोलियां आमंत्रित करने के आसार, जानें कब होगी बिक्री प्रक्रिया पूरी
IDBI Bank Privatisation news: बैंक (IDBI Bank) में रणनीतिक बिक्री का यह पहला मामला होगा, इसलिए प्रक्रिया के दौरान बहुत सारे सवाल उठने की भी आशंका है.
IDBI Bank Privatisation news: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के प्राइवेटाइजेशन के लिए बोलियां मार्च तक आमंत्रित किए जाने की संभावना है. वहीं, बिक्री प्रक्रिया का समापन अगले वित्त वर्ष में हो सकता है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सरकार ने आईडीबीआई बैंक में कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर बैंक का प्राइवेटाइजेशन करने के लिए पिछले सप्ताह संभावित निवेशकों से बोलियां आमंत्रित की थीं. भाषा की खबर के मुताबिक, इसके लिए बोलियां या रुचि पत्र (EoI)) जमा करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर, 2022 तय की गई है.
वित्तीय बोलियां हासिल करने में लगते हैं लगभग छह महीने
खबर के मुताबिक, ईओआई और इच्छुक एप्लीकेंट्स (आवेदनकर्ता) के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ‘उचित और उपयुक्त’ मूल्यांकन की मंजूरी मिलने और गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी हासिल करने के बाद योग्य बोलीदाताओं को ‘डेटा रूम’ तक एक्सेस उपलब्ध कराई जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि आमतौर पर प्रक्रिया पूरी होने और वित्तीय बोलियां हासिल करने में लगभग छह महीने लगते हैं. हम मार्च तक आईडीबीआई बैंक के लिए वित्तीय बोलियां (IDBI Bank Privatisation) आमंत्रित करने की उम्मीद लगा रहे हैं.
बहुत सारे सवाल उठने की भी आशंका
यह देखते हुए कि बैंक (IDBI Bank) में रणनीतिक बिक्री का यह पहला मामला होगा, इसलिए प्रक्रिया के दौरान बहुत सारे सवाल उठने की भी आशंका है. अधिकारियों के मुताबिक,आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री की प्रक्रिया सितंबर तक खत्म होने की संभावना है. संभावित निवेशक के पास अप्लाई करने के लिए न्यूनतम 22,500 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति होनी चाहिए. साथ ही बोली लगाने के लिए एलिजिबल होने को लेकर पिछले पांच में से तीन साल में कंपनी का शुद्ध मुनाफा में होना जरूरी है.
किसकी कितनी हिस्सेदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास फिलहाल आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में 529.41 करोड़ शेयरों के साथ 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि केंद्र सरकार के पास 488.99 करोड़ शेयरों के साथ 45.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं, हिस्सेदारी बिक्री के बाद बैंक में एलआईसी और सरकार की संयुक्त हिस्सेदारी 94.72 प्रतिशत से घटकर 34 प्रतिशत रह जाएगी. सरकार इस बैंक में अपनी 30.48 प्रतिशत और एलआईसी 30.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. दोनों की हिस्सेदारी मिलाकर आईडीबीआई बैंक की इक्विटी शेयर पूंजी का 60.72 प्रतिशत है.
आईडीबीआई बैंक का शेयर प्राइस
एलआईसी (LIC) द्वारा बैंक की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत हासिल करने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 21 जनवरी, 2019 से आईडीबीआई बैंक को निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में वर्गीकृत कर दिया था. गौरतलब है कि सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 24,544 करोड़ रुपये वह पहले ही जुटा चुकी है. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड का शेयर प्राइस (IDBI Bank share price) फिलहाल 46.55 रुपये है.
07:14 PM IST