ICICI bank: सेकंड्स में पे करिए किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड बिल, iMobile Pay पर मिली खास सुविधा
ICICI bank के मोबाइल ऐप iMobile Pay इस सर्विस का फायदा उन लोगों को होगा, जो कई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं.
(Representational)
(Representational)
ICICI bank के कस्टमर मोबाइल ऐप 'आईमोबाइल पे' (iMobile Pay) पर एक नई सर्विस शुरू हुई है. अब कस्टमर iMobile Pay ऐप के जरिए किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकेंगे. कस्टमर कुछ ही सेकंड में किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को ऐप में ऐड करके न सिर्फ अपनी बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं बल्कि रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. इसका फायदा खासकर उन कस्टमर्स को होगा, जो कई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इससे उन्हें वन-स्टॉप सॉल्यूशन मिलेगा. साथ ही उनकी कार्ड भी सेफ रहेंगे.
iMobile Pay ऐप पर मिली इस नई सुविधा से कस्टमर्स को अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग कार्ड के पेमेंट की झंझट से निजात मिल जाएगी. कस्टम बिल पेमेंट रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. इसके अलावा सभी कार्डों की पेमेंट हिस्ट्री देख सकते हैं और वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट कन्फर्मेशन शेयर भी कर सकते हैं. कस्टमर अपने कार्ड के बिलिंग साइकिल के मुताबिक पेमेंट डेट को मैनेज और बदल सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iMobile Pay: कस्टमस कैसे कर सकेंगे पेमेंट
- iMobile Pay में लॉग इन करें और 'कार्ड्स एंड फॉरेक्स' सेक्शन चुनें.
- इसके बाद 'अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड' पर जाएं.
- 'एक कार्ड जोड़ें' पर टैप करें और जरूरी डीटेल दें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालें. इसके बाद कार्ड तुरंत ऐड हो जाएगा.
- एक बार कार्ड ऐड होने के बाद, इसे "अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड" टैब में चेक और मैनज किया जा सकता है.
iMobile Pay: 350 से अधिक सर्विस
'आईमोबाइल पे' आईसीआईसीआई बैंक का एडवांस मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है. इस पर 350 से ज्यादा सर्विसेज उपलब्ध हैं. दिसंबर 2020 से अन्य बैंक के कस्टमर्स को पेमेंट और बैंकिंग सर्विसेज देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ही बैंकिंग मोबाइल ऐप 'आईमोबाइल' को 'आईमोबाइल पे' में बदल दिया. इससे अब किसी भी बैंक के यूजर्स अपने अकाउंट को ऐप से जोड़ सकते हैं और डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
04:27 PM IST