देश के सबसे भरोसेमंद बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR में की बढ़ोतरी, होम-ऑटो-पर्सनल लोन हो गए महंगे
देश के सबसे प्राइवेट बैंकों में एक इस बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25% तक बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं.
Home Loan EMI: देश के सबसे के भरोसेमंद बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने नए साल में ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. ICICI बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25% तक बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से होम, ऑटो और पर्सलन लोन महंगे हो जाएंगे.
नए रेट्स
ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट और एक महीने की MCLR रेट 8.40% हो गई. बैंक ने 3 महीने और 6 महीने के MCLR को क्रमशः 8.45%और 8.60% कर दिया. एक साल की MCLR को बढ़ाकर 8.65% कर दिया गया है. आपके होम लोन (EBLR और MCLR दोनों) पर ब्याज दर में बढ़ोतरी के साथ-साथ आपका EMI पेमेंट भी बढ़ेगा. आपका मॉर्गेज लोन जिस बेंचमार्क से जुड़ा है, वह निर्धारित करेगा कि बढ़ोतरी आपको कब प्रभावित करेगी.
ये भी पढ़ें- 31 मार्च तक पैसों से जुड़े निपटा लें ये जरूरी काम, वरना होगा बड़ा नुकसान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2023 में LIC के शेयर में आएगी तूफानी तेजी, Kotak सिक्योरिटीज ने दी Buy की सलाह, चेक करें टारगेट