ICICI Bank FD Latest Rates: बैंक ने बढ़ाई Fixed Deposit की दर, मिल रहा 7.8% तक का ब्याज
अगर आप 15 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी कराते हैं तो आपको सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. बैंक ने 18 महीने से 2 साल की अवधि के लिए भी ब्याज दर 7.25 फीसदी कर दी है.
ICICI Bank ने अपनी एफडी की दरों (FD Rates) को रिवाइज करते हुए उसमें बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार यह दरें 6 अगस्त 2024 से प्रभावी हो गई हैं. यह रिवाइज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होती हैं. बैंक की तरफ से ग्राहकों को एफडी पर सबसे अधिक 7.25 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को दिया जाने वाला ब्याज 7.80 फीसदी है. इस अवधि के लिए ही बैंक की तरफ से सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.
सबसे कम ब्याज है 3 फीसदी
बैंक की तरफ से 7-29 दिन की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 30-45 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. जो एफडी 46-60 दिन में मेच्योर होगी, उस पर 4.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
यहां मिलेगा 5.75 फीसदी का ब्याज
अगर आप 61-90 दिन की एफडी में पैसा लगाते हैं तो आपको 4.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. अगर आप 91-184 दिन की एफडी में निवेश करेंगे तो आप 4.75 फीसदी का ब्याज पाएंगे. 185-270 दिन की एफडी पर आपको 5.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
271 दिन से लेकर एक साल से कम तक की एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. एक साल से लेकर 15 महीने से कम तक की अवधि की एफडी पर 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है.
5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाई दर
अगर आप 15 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी कराते हैं तो आपको सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा. बैंक ने 18 महीने से 2 साल की अवधि के लिए भी ब्याज दर 7.25 फीसदी कर दी है. इन अवधियों के लिए ही बैंक ने दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है.
2-10 साल के लिए कितना ब्याज?
बैंक की तरफ से 2 साल एक दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आपको बैंक की तरफ से 6.9 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
वरिष्ठ नागरिकों को 0.55 फीसदी ज्यादा ब्याज
बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को 15 महीने से 18 महीने तक की अवधि के लिए कराई जाने वाली एफडी पर 0.55 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. ध्यान रहे कि यह ब्याज दर 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए है.
01:49 PM IST